Sc St protested by taking out a rally
चित्तौड़गढ़। देशभर में अजा, जजा वर्ग के राष्ट्र व्यापी भारत बंद के आह्वान पर बुधवार को जिले में भी अनुसूचित जाति जनजाति महासंघ द्वारा एक दिवसीय बंद रखा गया। गत दिनों 1 अगस्त को उच्चतम न्यायालय द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति वगीर्करण और आरक्षण में उप विभाजन की टिप्पणी से अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग में रोष व्याप्त हुआ।

राष्ट्रीय स्तर के भारत बंद के आह्वान पर अनुसूचित जाति, जनजाति संगठनों द्वारा एक दिवसीय बंद रखा गया। इसके तहत समस्त अजा जजा वगर् के लोग किला रोड स्थित अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर एकत्रित हुए तत्पश्चात रैली के रूप में शहर के सुभाष चैक, अप्सरा चैराहा, सेतू पुलिया होते हुए नारों और प्रदशर्न के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहाँ राष्ट्रपति के नाम अपनी मांगों को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया। इस दौरान बंद का पूरा असर देखा गया, जिसके चलते शहर के सभी प्रतिष्ठान बंद रहे, वही रोड़वेज बसों, आॅटो रिक्शा का संचालन भी बंद रहा, जिसके चलते राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

रैली और विरोध प्रदर्शन के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक परबत सिंह, मुकेश सांखला, तेज कुमार, थानाधिकारी संजीव स्वामी, गजेंद्र सिंह, जोधराज की मौजूदगी में पुलिस जाप्ता पूरे मार्ग में तैनात रहा।

इससे पूर्व जिला कलक्टर आलोक रंजन ने विद्यालयों में अवकाश के आदेश जारी कर दिये थे, जिसके चलते अधिकांश शिक्षण संस्थाएं बंद रही। रैली को सुरेश खोईवाल, नवरतन जीनगर, चमन मीणा, देवेन्द्र दयाल सालवी, सुनिल रजक, नारायण खटीक, रामेश्वर बैरवा, कमल मीणा, मनोज मीणा, गणेश जाटोलिया, हंसराज सालवी आदि ने सम्बोधित किया। इस दौरान समाज के छगनलाल चावला, एलएन परमार, रतनलाल सालवी, गणेशलाल खटीक, बाबुलाल जटिया, कमलेश आमेरिया, गंगाराम मेघवाल, बालु नायक, अम्बालाल जीनगर, पाषर्द सुमित मीणा, प्रहलाद जटिया, डॉ. शांतिलाल राठौड़, चांदमल आमेरिया, राजेश मोची, मनोहरलाल मीणा, चांदमल आमेरिया, जानकीलाल रेगर, प्रकाश मेघवाल, प्रकाश सोलंकी, बहादूर बैरवा, अजय रजक, रविन्द्र बैरवा, दिनेश सालवी, श्यामलाल सालवी, शंकर मेघवाल, पिन्टू मीणा, किशन सालवी, भगवान बीलवाल, अनुप मीणा, मथुरालाल सालवी, भंवरलाल रावत, सरपंच आनंद बैरवा, मांगीलाल बैरवा, दलीचंद बैरवा, मांगीलाल बैरवा, गणपत आमेरिया, शिवराज मीणा, पवन रेगर, कैलाश मेघवाल नानूराम आमेरिया, रमेश जोगी, कपिल बैरवा, देवीलाल, प्रहलाद जटिया, मांगीलाल रेगर, रतन मोहिल रेगर, राजूलाल मीणा, मिट्ठूलाल मीणा, भेरूलाल खटीक, विष्णु खटीक, नैनसिंह, संतोष मेघवाल, नरेश खटीक, प्रकाश खटीक, शुभम सालवी, कालू मीणा, श्याम रेगर सहित कईं प्रबुद्धजन सम्मिलित थे।
यह खबरें भी पढ़ें…
*नर्मदा नदी के 21 हजार लीटर पवित्र जल से नीलंकठ महादेव का किया जलाभिषेक – Chittorgarh News*
https://www.chittorgarhnews.in/archives/1083
*यु. कां. ने कैंडल मार्च निकाल कर किया विरोध प्रदर्शन – Chittorgarh News*
*तीन दिवसीय दिव्यांग उपकरण चिन्हीकरण शिविर में हुए 1047 पंजियन – Chittorgarh News*
तीन दिवसीय दिव्यांग उपकरण चिन्हीकरण शिविर में हुए 1047 पंजियन