चित्तौड़गढ़। अडानी मामले को लेकर चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का धरना एसबीआई बैंक के बाहर राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के नेतृत्व में आज प्रातः 10 बजे दिया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा अडानी के पक्ष में क्रोनी केपिटलिज्म की नीति के कारण गहरे आथिर्क संकट के समय देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को अडानी समूह को बेच रही है और एसबीआई एलआईसी जैसी संस्थानों को निवेश करने को मजबूर कर रही है जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के भारतीय की करोड़ो की बचत जोखिम में है। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार उक्त मामले को लेकर राष्ट्रीयकृत बैंकों और एलआईसी के बाहर ब्लॉक स्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों द्वारा प्रदेश के सभी मुख्यालय पर धरना प्रदशर्न दिया जायेगा। कायर्क्रम सभापति संदीप शर्मा, प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, त्रिलोक चंद जाट, पीसीसी सदस्य प्रमोद सिसोदिया, करण सिंह सांखला, शहर ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सोनी, विक्रम जाट, रमेश नाथ योगी सहित पार्षद, सरपंच, अन्य जनप्रतिनिधि, अग्रिम संगठन, प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, पंचायत अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, बुथ अध्यक्ष सहित कांग्रेसजनों को आमंत्रित किया गया है।
