Youth Congress protested by taking out a candle march
चित्तौड़गढ़। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव युवराज श्रीमाली के नेतृत्व में सैकड़ो कायर्कतार्ओं द्वारा देश भर में बढ़ते महिला अत्याचार की घटनाओं के साथ एक गंभीर नृशंस घटना कोलकाता में चिकित्सक के साथ घटित हुई इसके विरोध में शहीद स्मारक से कलेक्ट्रेट सकर्ल तक कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। श्रीमाली ने बताया कि देशभर में महिलाओं का सम्मान खतरे में बना हुआ है, महिलाओं के साथ गंभीर अपराध कृत हो रहे है, चिकित्सा वर्ग जो की मानव के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान है वह भी आज की तारीख में किसी प्रकार से सुरक्षित नहीं हो रहा है।
कोलकाता मे महिला चिकित्सक के साथ गंभीर अपराध करते हुए दुष्कर्म कर हत्या जैसा जघन्य अपराध करने वाले व्यक्ति को फांसी की सजा दी जाए और अपराधों पर रोकथाम के लिए कठोर कदम भारत सरकार द्वारा उठाए जाने चाहिए।
इस दौरान पाषर्द बृजकिशोर साहू, सुमित मीणा, छत्रपाल सिंह, पिन्टू खटीक, दिग्विजय सिंह चौहान, रफीक़ खान, दिनेश शर्मा, जोगेन्द्र सिंह, हेमंत मेनारिया, शुभम वैष्णव, प्रतीक शाह, सुभाष छपरिबंद, शैलेंद्र पंडित, मिथिलेश सुखवाल, हर्षित गौड़, श्रीलाल गुजर्र, सुथार, फरहान खान, वैभव, अतीक खान, राहुल सुथार, रोहित मल्होत्रा, हिमांशु सुखवाल, रोनक घारू, पवन मेनारिया, लोकेश सालवी, नरेंद्र तेली, अजय सिंह एवं फिजियोथेरेपीस्ट डॉ. जैस्मिन कश्यप श्रीमाली, डॉ. सोनू प्रजापत, डॉ. पीयूष, डॉ.सुमन सोनी, दिव्या श्रीमाली, डॉ पूनम श्रीमाली आदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यह खबरें भी पढ़ें…
*दुर्ग पर समधिश्वर महादेव मंदिर में ब्रह्मा, विष्णु और महेश की प्रतिमा समाहित – Chittorgarh News*
दुर्ग पर समधिश्वर महादेव मंदिर में ब्रह्मा, विष्णु और महेश की प्रतिमा समाहित
*शहर से वाहन चोरी की वारदात का खुलासा दो आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*
*दुर्घटना में मृतक के परिजनों को 1 करोड़ रु देने के आदेश – Chittorgarh News*
*चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार कर जताया रोष – Chittorgarh News*
*रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजार में दिखी रौनक – Chittorgarh News*
*दिव्यांग उपकरण चिन्हीकरण शिविर के दो दिवस में हुए 518 पंजीयन – Chittorgarh News*
दिव्यांग उपकरण चिन्हीकरण शिविर के दो दिवस में हुए 518 पंजीयन
*देशी कट्टे, दो कारतूस व चाकू के साथ एक गिरफ़्तार – Chittorgarh News*