तीन दिवसीय दिव्यांग उपकरण चिन्हीकरण शिविर में हुए 1047 पंजियन

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

1047 registrations done in three day disabled equipment marking camp

दिव्यांगजनों को राहत प्रदान करना विधायक आक्या की सराहनीय पहल: सीएमएचओ गुप्ता

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या व श्री भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति जयपुर के सौजन्य से दिनांक 16 से 18 अगस्त तक श्री केसरियाजी जैन धर्मशाला चित्तौडगढ़ में आयोजित तीन दिवसीय दिव्यांग उपकरण चिन्हीकरण शिविर में रविवार को शिविर समापन तक कुल 1047 पंजियन किये गये। समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ताराचंद गुप्ता व विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद सेवानिवृत प्रो. एएल जैन थे।


शिविर संयोजक रवि विराणी ने बताया कि शिविर के तीसरे दिन रविवार को भी समूचे जिले से बढ़ी संख्या में दिव्यांगजनो की भीड़ उमड़ी। दिव्यांगजनो ने अपने पात्र दस्तावेजो के साथ संबंधित काउण्टर पर पहुंच कर अपना पंजियन कराया। इस दौरान अनेक दिव्यांगजनो ने विधायक आक्या व श्री भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति जयपुर की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया। शिविर के दौरान बड़ी संख्या में दिव्यांगजनो ने ईमित्र पोर्टल से दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने में आ रही परेशानी की ओर सीएमएचओ का ध्यान आकृष्ट करने पर मोकेे पर ही सीएमएचओ गुप्ता द्वारा समाधान कराते हुए राहत प्रदान की।
शिविर संरक्षक अनिल ईनाणी ने बताया कि रविवार को सम्पन्न हुए दिव्यांग उपकरण पंजिकरण शिविर में  तीन दिनो में 75 जयपुर फुट, 159 कैलीपर, 21 कृत्रिम हाथ, 133 ट्राईसाईकिल, 70 व्हील चेयर, 299 श्रवण यंत्र, 54 बैसाखी, 101 स्टीक, 15 ब्लाईंड स्टीक व एक वाॅकर आदी सहित कुल 1047 पंजियन किये गये। श्री भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति के कोर्डिनेटर सुरेश मेहरा ने बताया कि आगामी दिनो में चित्तौडगढ़ में विशाल शिविर लगाकर समस्त उपकरणो का निःशुल्क वितरण किया जाएगा।
इस अवसर पर भरत जागेटिया, शिविर संयोजक भंवरसिंह खरड़ीबावड़ी, तेजपाल रेगर, ओमप्रकाश शर्मा, दिनेश शर्मा, पवन आचार्य, कर्नल रणधीरसिंह, नेपाल सिंह, विश्वनाथ टांक, भरत डंग, नवीन पटवारी, कमलेश आमेरिया, अनील भटनागर, पुरणसिह राणा, चुन्नीलाल माली, राजेन्द्र सिंह, विनित तिवारी, अजय चैधरी, हंसराज सुहालका, अशोक जोशी, जाकीर कुरेशी, दिपक वर्मा, राजेश मोची, पंकज सेन, निरज सुखवाल, फतहलाल भड़कत्या, अरमान खान, कुलदीप शर्मा, विक्रम गंवारिया, रतन वैष्णव, कांतीलाल, पहलवान सालवी, मृदुल जोशी, चिकित्सा सेवा समिति अध्यक्ष सत्यनारायण ईनाणी, ंजगदीश मेनारिया, आशीष गाडरी, सुनील रजक, अरविन्द शर्मा, पवन गर्ग, उदयलाल धाकड़, रमेश रामचंदानी, कालु सेन, राधेश्याम अहीर, पप्पु रेगर, ओमप्रकाश जटिया, शक्ति सिंह, कन्हैयालाल सुथार, देवीलाल गाडरी, कन्हैयालाल सुखवाल, सुरज सुखवाल, दिलीप धाकड़, गोविन्द जाट सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व समाज कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

यह खबरें भी पढ़ें…

*शहर से वाहन चोरी की वारदात का खुलासा दो आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*

शहर से वाहन चोरी की वारदात का खुलासा दो आरोपी गिरफ्तार

*दुर्घटना में मृतक के परिजनों को 1 करोड़ रु देने के आदेश – Chittorgarh News*

दुर्घटना में मृतक के परिजनों को 1 करोड़ रु देने के आदेश

*चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार कर जताया रोष – Chittorgarh News*

चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार कर जताया रोष

*रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजार में दिखी रौनक – Chittorgarh News*

रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजार में दिखी रौनक

*दिव्यांग उपकरण चिन्हीकरण शिविर के दो दिवस में हुए 518 पंजीयन – Chittorgarh News*

दिव्यांग उपकरण चिन्हीकरण शिविर के दो दिवस में हुए 518 पंजीयन

 

Leave a Comment