चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार कर जताया रोष

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Doctors expressed their anger by boycotting work

चित्तौड़गढ़। पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई रेप व हत्या की वारदात के विरोध में देश भर में चिकित्सकों ने विरोध प्रदशर्न कर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्य बहिष्कार कर दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन दिए।

इसी क्रम में जिला मुख्यालय पर शनिवार को श्री सांवलियाजी राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों ने विरोध स्वरुप 2 घंटे तक कार्य बहिष्कार किया और निजी चिकित्सकों ने शनिवार प्रातः 6 बजे से रविवार प्रातः 6 बजे तक कार्य बहिष्कार करने का आव्हान कर सांसद सीपी जोशी को ज्ञापन दिया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ. मधुप बक्षी व अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के उपाध्यक्ष, श्री सांवलियाजी राजकीय जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. दिनेश वैष्णव के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में चिकित्सकों ने बताया कि आर जी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल, कोलकाता में 8 अगस्त की रात्रि के समय ड्यूटी कर रही एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ दुराचार कर उसकी नृशंस हत्या कर दी गई। जो अत्यंत पीड़ादायक व हृदय विदारक है। इस घटना के विरोध में 14 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में शांतिपूर्ण तरीके से आन्दोलन कर रहे रेजिडेन्ट छात्रों पर अपराधिक भीड़ ने हमला किया व उनके धरना स्थल को तहस नहस कर दिया।

चिकित्सकों ने ज्ञापन में मृतका को त्वरित न्याय, परिवार को उचित मुआवजा व सभी दोषियों को गिरफ्तार कर मृत्यु दण्ड देने की मांग की है। चिकित्सकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस प्रकरण में जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध सख्त कायर्वाही नहीं होने पर राजस्थान राज्य के साथ-साथ सम्पूर्ण देश भर में चिकित्सकों द्वारा कार्य बहिष्कार किया जाएगा।

ज्ञापन देने के दौरान डॉ. जेएल पूंगलिया, डॉ. ओपी भंडारी, डॉ. दिनेश कांठेड़, डॉ. राकेश भटनागर, डॉ. अरविन्द सनाढ्य, डॉ. प्रतिभा सनाढ्य, डॉ. देवेश शमार्, डॉ. राकेश भटनागर, डॉ. अबरार खान, डॉ. मनीष वमार्, डॉ. अविनाश अग्रवाल, डॉ. जगदीश चैधरी, डॉ. जय पानेरी, डॉ. संजय पारीक, डॉ. सुशील शमार्, डॉ. हेमलता बक्षी, डॉ. मीठालाल सहित कई चिकित्सक मौजूद रहे।

जिला चिकित्सालय में लगी मरीजों की कतारें
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के आव्हान पर सांवलियाजी राजकीय चिकित्सालय में सभी चिकित्सकों ने सुबह दो घंटे कार्य बहिष्कार किया। जिससे चिकित्सालय में मरीजों की कतारें लग गई। हालांकि सावंलियाजी चिकित्सालय में एक-दो चिकित्सक मरीजों को राहत प्रदान करते हुए उपचार करते दिखाई दिए।

यह खबरें भी पढ़ें…

*चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर के जिंक नगर में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया – Chittorgarh News*

चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर के जिंक नगर में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

*तिरंगा रैली से युवाओं ने पेश की वतन से मुहब्बत की मिसाल – Chittorgarh News*

तिरंगा रैली से युवाओं ने पेश की वतन से मुहब्बत की मिसाल

*हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राष्ट्रीय पर्व 78वां स्वतंत्रता दिवस – Chittorgarh News*

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राष्ट्रीय पर्व 78वां स्वतंत्रता दिवस

*मुल्क में अमनो सुकून की दुआ के साथ संपन्न हुआ दीवाना शाह क 83वां उर्स – Chittorgarh News*

मुल्क में अमनो सुकून की दुआ के साथ संपन्न हुआ दीवाना शाह क 83वां उर्स

*डेयरी बूथों का किराया नहीं हो रहा जमा, अवैध वसूली की शिकायत एसीबी में – Chittorgarh News*

डेयरी बूथों का किराया नहीं हो रहा जमा, अवैध वसूली की शिकायत एसीबी में

*ज़िंक ने दिखायी मानवीयता, निजीकंपनी में कार्यरत टीबी से मृत कर्मचारी को दी सहायता – Chittorgarh News*

ज़िंक ने दिखायी मानवीयता, निजीकंपनी में कार्यरत टीबी से मृत कर्मचारी को दी सहायता

*बीमा कंपनी के विरुद्ध 1 लाख 50 हजार का अवार्ड पारित – Chittorgarh News*

बीमा कंपनी के विरुद्ध 1 लाख 50 हजार का अवार्ड पारित

*पुलिस से तंग आकर युवक ने किया कीटनाशक दवा का सेवन – Chittorgarh News*

पुलिस से तंग आकर युवक ने किया कीटनाशक दवा का सेवन

 

Leave a Comment