518 registrations done in two days of disabled equipment marking camp
चित्तौड़गढ़। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या व श्री भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति शाखा अजमेर के सौजन्य से श्री केसरियाजी जैन धमर्शाला में आयोजित तीन दिवसीय दिव्यांग उपकरण चिन्हीकरण शिविर में शनिवार सांयकाल तक दो दिनो में 518 पंजीयन किये गये। शनिवार को शिविर के दौरान विधायक आक्या स्वयं प्रत्येक काउण्टर पर जाकर दिव्यांगजनो की सहायता करते रहे। संयोजक रवि विराणी ने बताया कि शिविर के दूसरे दिन जिले से बड़़ी संख्या में दिव्यांगजनो की भीड़ उमड़ी।
दिव्यांगजनो ने अपने पात्र दस्तावेजो के साथ संबंधित काउंटर पर पहुंच कर अपना पंजीयना कराया। संरक्षक अनिल ईनाणी ने बताया कि दो दिनो में 45 व्हील चेयर, 54 जयपुर फुट, 137 श्रवण यंत्र, 76 ट्राई साइकिल, 106 कैलीपर, 51 स्टीक, 31 बैसाखी, 14 कृत्रिम हाथ, 3 ब्लाइंड स्टिक व एक वाॅकर सहित कुल 518 दिव्यांगों के पंजीयन किये गये। श्री भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति के कोडिर्नेटर सुरेश मेहरा ने बताया कि आगामी दिनो में विशाल शिविर लगाकर गोद में लाओ, चलाकर ले जाओ की तजर् पर हाथो हाथ जयपुर फुट सहित समस्त उपकरणो का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर ओमप्रकाश शर्मा, पवन आचार्य, फतहलाल भड़कत्या, राजन माली, रतन वैष्णव, ओमप्रकाश बैरवा, पहलवान सालवी, प्रदीप बोहरा, युवराज आयर्, चुन्नीलाल माली, कान्तिलाल जैन, पंकज सेन, दीपक वर्मा, सुरज सुखवाल, कन्हैयालाल सुखवाल, जाकिर हुसैन, विक्रम गंवारिया, सुखदेव बंजारा, राहुल डिरा, कुलदीप शर्मा, आशीष, देवेन्द्र सिंह, मिहिर बाघमार सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व समाज कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
यह खबरें भी पढ़ें…
*हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राष्ट्रीय पर्व 78वां स्वतंत्रता दिवस – Chittorgarh News*
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राष्ट्रीय पर्व 78वां स्वतंत्रता दिवस
*मुल्क में अमनो सुकून की दुआ के साथ संपन्न हुआ दीवाना शाह क 83वां उर्स – Chittorgarh News*
मुल्क में अमनो सुकून की दुआ के साथ संपन्न हुआ दीवाना शाह क 83वां उर्स
*डेयरी बूथों का किराया नहीं हो रहा जमा, अवैध वसूली की शिकायत एसीबी में – Chittorgarh News*
डेयरी बूथों का किराया नहीं हो रहा जमा, अवैध वसूली की शिकायत एसीबी में
*ज़िंक ने दिखायी मानवीयता, निजीकंपनी में कार्यरत टीबी से मृत कर्मचारी को दी सहायता – Chittorgarh News*
ज़िंक ने दिखायी मानवीयता, निजीकंपनी में कार्यरत टीबी से मृत कर्मचारी को दी सहायता
*शहर में निकली भव्य कावड़ यात्राएं – Chittorgarh News*