अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बालिकाओं के महत्व के प्रति जागरूकता के उद्देश्य को लेकर चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा राजकीय जीएनएम ट्रेंनिग सेन्टर में जागरूकता कायर्क्रम में छात्राओ का बेटी बचाओं विषयक रंगोली, पोस्टर, नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओ को विभाग की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रामकेश गुर्जर ने बताया कि हर क्षेत्र के निमार्ण में महिलाओं का अतुलनीय योगदान रहा है। महिलाएं ही बिजनस, उद्यमी कार्यों में अर्थव्यवस्था में काफी बड़ा योगदान देती हैं। जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी शफीक इकबाल शेख ने छात्र एंव छात्राओ को गिरते लिंगानुपात के कारण एंव दुष्परिणाम, पीसीपीएनडीटी अधिनियम, नवीन मुखबीर योजना की जानकारी दी। राजकीय जीएनएम ट्रेंनिग सेन्टर के प्राचार्य राकेश जीनगर ने बताया कि जिले में अब बेटियो के लिये शिक्षा के क्षैत्र में कई अवसर प्राप्त हो रहे है तथा भविष्य मे भी जिले की बेटियां भी उच्च शिक्षा हासिल कर नाम रोषन करेगी। सांख्यिकी अधिकारी राजेन्द्र खटीक ने उपस्थित समस्त छात्राओ को ओर अधिक प्रयास कर प्रगति का आह्वान किया।

Leave a Comment