स्वतंत्रता दिवस यौमे आजादी के मौके पर विशाल तिरंगा वाहन रैली में उमड़ा जन सैलाब
चित्तौड़गढ़। 78वां स्वतंत्रता दिवस पूरे देश के साथ साथ शहर में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कई तरह के कार्यक्रम भी शहर में आयोजित किए गए। मुस्लिम समाजजन द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए यौमे आजादी के पर्व पर तिरंगा कमेटी के तत्वाधान में समस्त मुस्लिम समाज, मुस्लिम संगठन की ओर से एक तिरंगा रैली निकाली गई। जिसमें मुस्लिम समाज के साथ समूचा शहर भी उमड़ा।

रैली के प्रारंभ में एडीएम (भू. अ.) सुरेंद्र सिंह पुरोहित, अति. जिला पुलिस अधीक्षक पर्वत सिंह आदि मुख्य अतिथियों का जावेद खान, इम्तियाज हुसैन लौहार ने मेवाड़ी पगड़ी पहना कर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शहर क़ाज़ी अब्दुल मुस्तफा चिश्ती करीमी का अजीमुद्दीन, जाकिर कुरेशी एवं विशिष्ठ अतिथि अंजुमन सेक्रेट्री फैज मोहम्मद, सलीम अशरफी, अमानत अली का आदम खान, इरशाद भैय्यू ने इस्तकबाल किया।
अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर अंजुमन पब्लिक स्कूल से रवाना किया गया। इस तिरंगा रैली में मुस्लिम समुदाय के नवयुवक, बुजुर्ग व बच्चे जोश खरोश से हिंदुस्तान के ऐतिहासिक पर्व स्वतंत्रता दिवस की खुशी में वाहनों पर राष्ट्रभक्ति के गीतों से ओत प्रोत गाजे बाजे के साथ हाथों में तिरंगा झंडा लहराते हुए कौमी एकता के प्रतीक चित्तौड़ शहर की गंगा जमुना तहजीब को कायम रखते हुए शहर क़ाज़ी अब्दुल मुस्तफा चिश्ती करीमी की अगुवाई में निकले। यह रैली नई पुलिया, नगरपालिका, कलेक्ट्री चौराहा, बस स्टैंड, ईदगाह, दरगाह, गोल प्याऊ, सिपाही मोहल्ला, ओछडी दरवाजा, गांधीनगर होते हुए वापस अंजुमन स्कूल पहुँची जहाँ सामूहिक राष्ट्रगान के साथ रैली का समापन हुआ।

समापन पर रैली के निर्बाध व बिना किसी रूकावट के पूर्ण होने पर समाजजनों ने माकुल इंतजाम करने के लिए कोतवाल संजय स्वामी सहित जिला कलेक्टर आलोक रंजन, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, एसडीएम बीनु देवल व संपूर्ण प्रशासन, पुलिस विभाग का शुक्रिया अदा किया गया। रैली को सफल बनाने में जावेद खान, जफर, इम्तियाज हुसैन लौहार, सुनील लोधा, आदम, मोहम्मद रशीद, इमरान, काना प्रजापत, अभिषेक पोखरना, फरमान, शाहीद, आवेश, मानू, संजू, मुबारिक, हितेश पंवार, रूपलाल मेनारिया, अशोक आमेरिया, भय्यू, जाकिर कुरेशी, दीपक सोनी, राम सोनी, अभय लोठ, नरपत नदावर आदि सहित सर्व समाजजन मौजूद रहे।
यह खबरें भी पढ़ें…
*डेयरी बूथों का किराया नहीं हो रहा जमा, अवैध वसूली की शिकायत एसीबी में – Chittorgarh News*
डेयरी बूथों का किराया नहीं हो रहा जमा, अवैध वसूली की शिकायत एसीबी में
*ज़िंक ने दिखायी मानवीयता, निजीकंपनी में कार्यरत टीबी से मृत कर्मचारी को दी सहायता – Chittorgarh News*
ज़िंक ने दिखायी मानवीयता, निजीकंपनी में कार्यरत टीबी से मृत कर्मचारी को दी सहायता
*शहर में निकली भव्य कावड़ यात्राएं – Chittorgarh News*
*बीमा कंपनी के विरुद्ध 1 लाख 50 हजार का अवार्ड पारित – Chittorgarh News*
*पुलिस से तंग आकर युवक ने किया कीटनाशक दवा का सेवन – Chittorgarh News*
*श्री सांवरिया सेठ के दरबार में निकला कुबेर का खज़ाना – Chittorgarh News*