National festival 78th Independence Day celebrated with great enthusiasm
सहकारिता और नागरिक उड्डयन विभाग के राज्य मंत्री श्री गोतम दक ने ध्वजारोहण कर परेड की ली सलामी
उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 75 प्रतिभाओं का सम्मान
चित्तौड़गढ़। स्वतंत्रता दिवस पर इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में सहकारिता और नागरिक उड्डयन विभाग के राज्य मंत्री गोतम दक ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। परेड कमांडर अरविंद पाण्ड्ये के नेतृत्व में एमबीसी, राजस्थान पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी सहित अलग अलग स्कूलों की टुकड़ियों द्वारा परेड आयोजित हुई।
इस अवसर पर सहकारिता मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि इस पर्व पर उन शहीदो एवं स्वतंत्रता सेनानियो को याद करना चाहिए जिन्होंने गुलाम की बेड़ियों से देश को आजाद कराया। जिससे हम आज आजादी का सूरज देख रहे है।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने योजनाओं को धरातल पर उतारकर अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। महिलाओं के लिए शौचालय का निर्माण कराया, उज्जवला योजना के तहत महिलाओं के लिए हर घर में गेस कनेक्शन पहुंचाया, किसानो के लिए किसान सम्माननिधि योजना की शुरुआत उनके खातों में पैसे पहुंचाएं। इसी प्रकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी राजस्थान में सरकार जीरो टॉलरेंस पर कार्य करेगी, अपराध पर नियंत्रण करेगी। एक लाख बेरोजगारों को रोजगार देने की घोषणा की जिसमे अब तक 22 हजार लोगों को नियुक्ति दी गई है। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग के तहत किसानों को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधियोजना के तहत 65 लाख किसानों को 1400 करोड़ की राशि देने का वादा किया है, इसके तहत 650 करोड़ की राशि उनके खातों में हस्तांतरित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ में भी बजटघोषणा के तहत कई कार्यो की स्वीकृति की गई है, जिसमें चित्तौड़गढ़ से निंबाहेड़ा सड़क, मानपुरा सड़क, हाय लेवल ब्रिज निर्माण, बेगू में 220 केवीए जीएसएस, पर्यटन के लिए दुर्ग पर रोपवे एवं जिले में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए चित्तौड़गढ़ में जाखम एवं माही से पानी लाने की योजनाएं स्वीकृत की है।
समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने माननीय राज्यपाल के संदेश का वाचन किया। समारोह में सहकारिता मंत्री गोतम दक और जिला कलक्टर आलोक रंजन ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कुल 75 अधिकारियों, कर्मचारियों, पत्रकारों, विद्यार्थियों, खिलाड़ियों आदि को सम्मानित किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों की वीर विरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम एवं जिम्नास्टिक का प्रदर्शन किया गया। समारोह में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं द्वारा पर्यावरण को बढ़ावा, परीलोक स्कुल एवं आदर्श ज्ञान विद्या मंदिर के छात्रों द्वारा
एक्शन सोंग, राउमावि गाड़ी लौहार द्वारा पिरामिड, संट्रल एकेडमी स्कूल द्वारा देश् भक्ति सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन किया गया।
इस अवसर पर विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, जिला प्रमुख भुपेन्द्र सिंह बड़ोली, पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, अति. जिला कलक्टर (भू.अ.) सुरेन्द्र पुरोहित, जिला परिषद सीईओ दिनेश कुमार मण्डोवरा, एसीईओं राकेश पुरोहित, भूमि विकास बैंक चेयरमेन बद्रीलाल जाट सिंहपुर सहित जिला स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित एवं मीडियाकर्मी रहे।
जिला कलक्टर कार्यालय सहित सभी दफ्तरों में हुआ ध्वजारोहण
मुख्य कार्यक्रम से पूर्व जिला कलक्टर आलोक रंजन ने जिला कलक्टर आवास और जिला कलक्टर कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय पर सहायक निदेशक श्री टी आर कंडारा, वन विभाग, नगर परिषद, पुलिस लाइन सहित सभी विभागों के कार्यालयों पर भी ध्वजारोहण किया गया। शैक्षणिक संस्थाओं में घर-घर तिरंगा अभियान के तहत सभीय राजकीय कार्यालय के साथ-साथ निजी आवासों पर भी लोगों ने तिरंगा फहराकर फहराया।
यह खबरें भी पढ़ें..
*शहर में निकली भव्य कावड़ यात्राएं – Chittorgarh News*
*बीमा कंपनी के विरुद्ध 1 लाख 50 हजार का अवार्ड पारित – Chittorgarh News*
*तिरंगा अभियान से जुड़कर आमजन तिरंगा लहराकर गर्व का अनुभव करे: दीप्ति माहेश्वरी – Chittorgarh News*
तिरंगा अभियान से जुड़कर आमजन तिरंगा लहराकर गर्व का अनुभव करे: दीप्ति माहेश्वरी
*पुलिस से तंग आकर युवक ने किया कीटनाशक दवा का सेवन – Chittorgarh News*
*मजदूर की बीमारी से मौत पर भारी राजनीति 18 जून को बीमार, 8 जुलाई को मृत्यु, 9 अगस्त को मांगा मुआवजा – Chittorgarh News*
मजदूर की बीमारी से मौत पर भारी राजनीति 18 जून को बीमार, 8 जुलाई को मृत्यु, 9 अगस्त को मांगा मुआवजा
Post Views: 5,321