
चित्तौड़गढ़। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में निजी कोम्प्लेक्स में निवासरत एक युवती ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार जिला कारागृह के सामने स्थित काॅम्प्लेक्स में निवासरत अनामिका पिता काली दत्त व्यास ने अज्ञात कारणों के चलते पंखे पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका रिकवरी एजेंट के रूप में काम करती थी, जो बुधवार सांय बाद से किसी के फोन नहीं उठा रही थी। जिसके चलते गुरुवार दोपहर काॅम्पलेक्स के कामिर्कों सहित अन्य लोगों ने गेट तोड़कर कमरे में देखा तो मृतका फांसी पर लटकी हुई थी। सूचना पर पुलिस उपाधिक्षक बुद्धराज टाँक ने मय जाब्ता मौके पर पहुंच अनुसन्धान करते हुए शव को फंदे से उतार कर जिला चिकित्सालय पहुंचाने के साथ ही परिजनों को सूचित किया। जानकारी में सामने आया कि युवती के पिता कालीदत्त पूवर् में कुंभानगर में रह रहे थे, जो पत्नी की मृत्यु के बाद डेढ वर्ष पूर्व बच्चों सहित उदयपुर चले गये थे, लेकिन मृतका अनामिका चित्तौड़ में ही किराये पर रह रही थी। परिजनों के यहां पहुंचने के बाद पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द करने के साथ ही घटना के सभी पहलुओं के सम्बन्ध में जांच कर रही है।