Devotees who came to visit Jhantala Mata temple were mistaken for thieves and beaten up, one person died
चित्तौड़गढ़। चंदेरिया थानांतर्गत गुरूवार रात झांतला माता दर्शन करने आये दो श्रृद्धालुओं को चोर समझ कर स्थानीय दुकानदारों ने उनके साथ मारपीट कर दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, वही एक अन्य युवक घायल हो गया, जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वही मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शवगृह के बाहर धरना दिया।
जानकारी के अनुसार नेतावल महाराज निवासी राकेश कुमार नायक व सिंहपुर निवासी शंकरलाल खटीक माता जी की पंडोली स्थित झांतला माता मंदिर दर्शन करने गये थे, दर्शन के बाद पार्किंग क्षेत्र में कतारबद्ध स्थित दुकानों के आगे खड़ी उसकी बाइक के पास आये, जहां गलती से अपनी बाइक की जगह पास ही खड़ी दूसरी बाइक में चाबी लगा दी। जिसे देख दुकानदारों ने दोनों को चोर समझ कर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। करीब 20 से 30 दुकानदार गैस के रबर पाइप, डंडों और लातों-घूसों से दोनों लोगों केे साथ बेरहमी से मारपीट करते रहे। इसके बाद दोनों को भगा दिया। बुरी तरह मारपीट के कारण दोनों की हालात खराब हो गई थी। दोनों लोग जैसे तैसे अपनी बाइक पर सवार होकर घटनास्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर कश्मोर गांव तक पहुंचे। कश्मोर गांव में बाइक खड़ी कर दोनों जमीन पर लेट गए। इसी दौरान मारपीट में गंभीर रूप से घायल शंकरलाल खटीक ने वही दम तोड़ दिया। रात को जब वहां से नेतावल महाराज सरपंच राजदीप सिंह राणावत और अन्य लोग निकल रहे थे तो उन्होंने भीड़ देखी। जिन्होंने तुरंत दोनों की मदद कर जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने शंकरलाल को मृत घोषित कर दिया। शव को शवगृह में रखवाया, जबकि घायल युवक राकेश को उपचार के लिये भतीर् कर लिया गया। सूचना पर चंदेरिया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच युवक के बयान लिए गए। शुक्रवार सुबह जब इस बात की जानकारी समाज जनों को मिली तो अखिल भारतीय खटीक समाज के कायर्कारी प्रदेश अध्यक्ष कन्हैयालाल खटीक सहित बड़ी संख्या में समाज जन चिकित्सालय में एकत्रित हुए। मामले की सूचना पर विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, भूमि विकास बैंक अध्यक्ष बद्रीलाल जाट, एसडीएम बीनू देवल, तहसीलदार महिपाल सिंह, ग्रामीण डिप्टी शिव प्रकाश टेलर, चंदेरिया थानाधिकारी धमर्राज मीणा, सदर थाना अधिकारी गजेंद्र सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद थे। समाजजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दिया, जिस पर विधायक आक्या ने हस्तक्षेप कर 24 घंटे में प्रशासन को आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही। तब जाकर मृतक शंकरलाल के शव का पोस्टमाटर्म कराकर परिजनों को सुपुदर् कर दिया। उपाधीक्षक शिव प्रकाश टेलर ने बताया कि मामला दजर् कर लिया गया है। मौके पर सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किये जाएंगे। इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या, मारपीट, चोरी, प्रतिरोध करना, विधि विरोध जमाव आदि धाराओं में मामला दजर् किया गया है। मृतक को समाज कल्याण विभाग की ओर से 8.5 लाख रुपए, विधायक कोष से डेढ़ लाख रुपए और अखिल भारतीय खटीक समाज के कायर्कारी प्रदेश अध्यक्ष कन्हैयालाल खटीक की ओर से 51 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। इसके अलावा श्रमिक कार्ड के हिसाब से भी कुछ सहायता राशि दिलवाई जाने के प्रयास किये जाएंगे।
यह खबरें भी पढ़ें…
*पुराने बर्तन चमकाने के नाम पर महिला से गहने लेकर फरार हो जाने के मामले में दो गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
पुराने बर्तन चमकाने के नाम पर महिला से गहने लेकर फरार हो जाने के मामले में दो गिरफ़्तार
*सड़क हादसे में पांच की दर्दनाक मौत, मासूम का इलाज़ जारी, एक ही परिवार के बताया जा रहे – Chittorgarh News*
सड़क हादसे में पांच की दर्दनाक मौत, मासूम का इलाज़ जारी, एक ही परिवार के बताया जा रहे
*दीवाना बाबा का उर्स 12 से, छठी शरीफ पर उमड़े जायरीन ए दीवाना – Chittorgarh News*
*गौशालाओं में गोवंश के भरण पोषण राशी में वृद्धि किये जाने की सख्त आवश्यकता: आक्या – Chittorgarh News*
गौशालाओं में गोवंश के भरण पोषण राशी में वृद्धि किये जाने की सख्त आवश्यकता: आक्या
*बनी सहमति, सफाई कर्मचारियों हड़ताल समाप्त – Chittorgarh News*
*अंतिम दिन 16 स्पर्धाओं में 41 पदकों का फैसला, स्टेट में श्रीगंगानगर का रहा दबदबा – Chittorgarh News*
अंतिम दिन 16 स्पर्धाओं में 41 पदकों का फैसला, स्टेट में श्रीगंगानगर का रहा दबदबा
*सावन की झड़ी के बीच हरियाली अमावस्या पर्व पर उमड़ा जन सैलाब – Chittorgarh News*
और भी खबरें पढ़ने के लिए अभी विजिट करें:
www.chittorgarhnews.in
आपके अपने चैनल चित्तौड़गढ़ News को यूट्यूब पर सब्सक्राइब का विडियोज और खबरों को देखें..
लिंक पर क्लिक कर यूट्यूब चैनल पर जाएं…
https://youtube.com/@chittorgarhnews2014?si=-EMLlDuxmvVxJLaE
फेसबुक और एक्स पर भी चित्तौड़गढ़ news पेज को फ़ॉलो करके आप खबरें पा सकते है।
धन्यवाद…