Khardeshwar Mahadev’s royal procession came out in the city
चित्तौड़गढ़। शहर में गुरुवार को पहली बार महाकाल की तजर् पर खरड़ेश्वर महादेव की शाही सवारी निकली, जिसमें श्रद्धालु उमड़ पड़े। शाही सवारी का जगह-जगह पुष्पवषार् से स्वागत किया गया। सावन माह में श्रीखरडे़श्वर महादेव सेवा पूजा संस्थान एंव सवर् समाज द्वारा पहली बार शाही सवारी निकाली गई। सजे धजे हाथी-घोड़ों, बैंडबाजों, ढोल नगाडों के साथ सवारी गांधी चैक से शुरू होकर सदर बाजार, सुभाष चैक, गोल प्याउ होते हुए सेतु मागर् स्थित खरड़ेश्वर महादेव मंदिर में संपन्न हुई। महिला-पुरुष शिवभक्ति में नृत्य भजन कीतर्न करते चल रहे थे। शोभायात्रा में पुरुष सफेद वस्त्र सिर पर पगड़ी और गले में खरड़ेश्वर महादेव के नाम के उपरने पहन कर चल रहे थे। वहीं महिलाएं लाल साडी में शोभायात्रा में सम्मिलित हुई। गुलाब के इत्र का छिड़काव पूरी शोभायत्रा में सभी नगर वासियो पर बरसाया जा रहा था। शिवलिंग रूप की प्रतिमा लिए झांकी चल रही थी। वही शाही सवारी में महाकाल की सभी भक्तों द्वारा नगर के विभिन्न चैराहा और घरो के बाहर पूजा कर आरती की जा रही थी। सबसे आखिरी में शिव पावर्ती स्वरूप में बैठे जोड़े की झांकी थी। खुशनुमा मौसम में शिव भक्त भी भजनो की धुन में नाच रहे थे। शिव रूप धरे कलाकार और शिव के भस्मी स्वरूप में नृत्य आकषर्ण का केंद्र रहे जो आम लोगों का ध्यान खींचते रहे। अलग-अलग वाहनों में भगवान शिव पावर्ती व राम लक्ष्मण सीता हनुमान जी की झांकियों के साथ चल रही थी। शाही सवारी के खरडेश्वर महादेव पहुंचने पर महा आरती की गई।
जनप्रतिनिधियों ने पुष्पवषार् कर किया स्वागत
खरडेश्वर महादेव मंदिर सेवा समिति द्वारा खरडेश्वर महादेव की शाही सवारी गाँधी चैक से होकर महाराणा प्रताप सेतु मागर् स्थित खरडेश्वर महादेव मंदिर तक निकाली गई। शाही सवारी के दौरान बडी संख्या में शिवभक्त जयकारे लगाते व भजनों की धुन पर नाचते-गाते चल रहे थे। इस दौरान विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या के निदर्ेशन पर चित्तौड़गढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक के बाहर शाही सवारी व धमर्प्रेमी शिवभक्तों का पुष्पवषार् कर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सुरेश चंद्र झंवर, भरत जागेटिया, तेजपाल रेगर, शेलेन्द्र झंवर, अनिल ईनाणी, ओम प्रकाश शमार्, विश्वनाथ टाक, नवीन पटवारी, गोपाल जाजू, राजन माली, विनित तिवारी, सतपाल दुआ, चुन्नीलाल माली, फतेहलाल भडकतिया, राजेश न्याती, दिलीप धाकड़, विमला गट्यानी, मीनु कंवर सोलंकी, रेणु मिश्रा, रेखा शक्तावत, मुकेश बगेरवाल, प्रदीप बोहरा, सुरेश बांगड, दिनेश मूंदडा, राजेन्द्र नाहटा, कांतीलाल जैन, राजू सालवी, सूरज सिंह, कैलाश पायक, कुलदीप शमार्, पिन्टु मोदी, दीपक वमार्, पंकज सेन, राजेश तोलम्बिया, चंद्रप्रकाश न्याती, बहादुर बैरवा, शिवशंकर मेनारिया, योगेश सोनी, जगदीश मंडोवरा, राजेश शमार्, संजय शमार्, अजय नेपाली, प्रहलाद राय चैहान, अनिल मीणा, आशीष नाराणीवाल, अरविंद शमार्, भागीरथ मालवी, विशाल रजक, दीनदयाल भारद्वाज पंकज लोठ, शंकर कीर, गोपाल भाम्बी, रमेश रामचंद्रानी, राजकुमार कटारिया, शुभम न्याती, राहुल डीरा आदि ने शाही सवारी पर पुष्पवषार् कर स्वागत किया।
यह खबरे भी पढ़ें…
*चोरी की मोटर साईकिल खरीदने वाले सरगना सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन मोटर साईकिले बरामद – Chittorgarh News*
चोरी की मोटर साईकिल खरीदने वाले सरगना सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन मोटर साईकिले बरामद
*अघोषित बिजली,पेयजल एवं बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस करेगी धरना प्रदर्शन – Chittorgarh News*
अघोषित बिजली,पेयजल एवं बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस करेगी धरना प्रदर्शन