कपासन में न्यायिक अधिकारियों के आवासो में दिनदहाड़े हुई चोरी का पर्दाफाश, पारदी गैंग के चार आरोपी गिरफ़्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
Iliyas Mohammad
इलियास

कपासन मजिस्ट्रेट के आवास में दिनदहाड़े हुई चोरी का पर्दाफाश,

पारदी गैंग ने दिया था वारदात को अंजाम,

कपासन थाना पुलिस व साइबर सेल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पारदी गैंग के चार बदमाशों को किया गिरफ्तार,

पुलिस ने चोरी गए सोने व चांदी के जेवरात व कीमती घड़ियों सहित 17 लाख से अधिक का माल किया बरामद,

घटना में प्रयुक्त मारुति वैगन आर कार जप्त

चारों अभियुक्त 4 दिनों की पुलिस रिमांड पर 

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन थाना क्षेत्र में गत 20 जुलाई को अपर जिला एवं सिंहासन न्यायाधीश कपासन और वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कपासन के सरकारी आवास में दिनदहाड़े आवास के पीछे की खिड़कियां का वेंटिलेशन काटकर अंदर घुसकर अलमारी में रखें सोने व चांदी के जेवरात चुराने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पारदी गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

कार्यवाही करने वाली टीम पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के साथ।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने प्रेस वार्ता कर वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने प्रार्थियों की रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में घटना को ट्रेस करने के लिए थाना अधिकारी कपासन रतनसिंह के नेतृत्व में साइबर सेल चित्तौड़गढ़ की टीम का गठन किया गया।

घटनास्थल का मौका मुआयना कर तकनीकी डाटा एवं साक्ष जुटाए गए घटना के आसपास के लगभग 200 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए।
सीसीटीवी के आधार पर आरोपी को मध्यप्रदेश के भोपाल, सीहोर व राजगढ़ जिले के अलग-अलग स्थान पर डीटेन कर पूछताछ कर गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार आरोपियों में सचिन पिता साइन सिंह पारदी निवासी भोपाल, पप्पून पिता सहीसराज पारदी निवासी सीहोर, रूप नारायण पिता सज्जन सिंह पारदी निवासी सीहोर व रामबाबू पिता अमरलाल पारदी निवासी सीहोर चारों आरोपी निवासी मध्य प्रदेश के हैं।

गिरफ्तार आरोपियों द्वारा नकब्जनी, लूट एवं डकैती जैसी वारदातों को राजस्थान सहित महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश,गुजरात, सहित अन्य राज्यो में अंजाम देना कबूल किया है। उक्त आरोपी वारदात करने के बाद अपने ठिकाने बदल लेते हैं और कहीं पर भी सुरक्षित जगह देखकर तंबू डेरे लगाकर रहने लग जाते हैं। जिस कारण उनको पकड़ना बड़ा मुश्किल था पर गठित टीम ने लगातार उनके ठिकानों का पता लगा कर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार किया है। गिरफ़्तार आरोपियों से कपासन में न्यायिक मेजिस्ट्रेट्स के आवासों से हुई चोरी किया हुआ माल 20 तोला सोना व 250 ग्राम चांदी के जेवरात व कीमती ब्रांडेड घड़ियों को बरामद किया है। जिनकी कीमत 17 काख रुपए से अधिक है। चोरी के शेष माल की बरामदगी के प्रयास किया जा रहे हैं, वहीं आरोपियों द्वारा नकबजनी की वारदात के समय प्रयुक्त की गई मारुति वेगनआर कार को भी जप्त किया है। सभी आरोपियों को गुरुवार को न्यायालय में पेश कर चार दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है।

यह खबरें भी पढ़ें…

*पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप की तैयारिया अंतिम चरण में – Chittorgarh News*

पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप की तैयारिया अंतिम चरण में

*दीवाना शाह के 83 वें उर्स की परचम कुशाई कल – Chittorgarh News*

दीवाना शाह के 83 वें उर्स की परचम कुशाई कल

*खरीदा हुआ कपड़ा रखकर न पैसे लौटाये और न कपड़ा, जबरन दबाव पर मेगा मार्ट पर लगाया जुर्माना – Chittorgarh News*

खरीदा हुआ कपड़ा रखकर न पैसे लौटाये और न कपड़ा, जबरन दबाव पर मेगा मार्ट पर लगाया जुर्माना

*प्रेमी युगल के शव नदी में तैरते मिले फैली सनसनी – Chittorgarh News*

प्रेमी युगल के शव नदी में तैरते मिले फैली सनसनी

*सफाई भर्ती सहित अन्य मांगो लेकर वाल्मिकी समाज ने आयुक्त का किया घेराव – Chittorgarh News*

सफाई भर्ती सहित अन्य मांगो लेकर वाल्मिकी समाज ने आयुक्त का किया घेराव

*गौशाला भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग – Chittorgarh News*

गौशाला भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग

 

 

Leave a Comment