The protest of Valmiki Samaj and sanitation workers continues at the Collectorate for the fourth day
चित्तौड़गढ़। सफाई कर्मियों की भर्ती में वाल्मीकि समाज व समाज की महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना दिया गया।
अखिल भारतीय भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के उपाध्यक्ष विजय चौहान के नेतृत्व में गुरूवार को प्रातः 10 बजे से धरना शुरू हुआ जिसमें वाल्मीकि समाज व महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया साथ ही चित्तौड़गढ़ शहर से वाल्मीकि समाज एकत्रित हुआ।
विजय चौहान ने बताया कि जयपुर में होने वाली मीटिंग में चित्तौड़गढ़ से भी प्रतिनिधि मंडल आमंत्रित है। जो भी वार्ता वहाँ होगी उसके बाद अगली रणनीति तय होगी।
अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष महेन्द्र राठौड़ ने कहा कि जब तक शत प्रतिशत वाल्मीकि समाज की भर्ती का निर्णय नहीं होता तब तक आन्दोलन जारी रहेगा। इस दौरान नगर अध्यक्ष अजय लोठ, युवराज कंडारा, आशीष लोठ, सन्नी लोठ, शिवम लोठ, रमन घारू, शंकर लोट, रामलाल लोट, राज घारू, कमल किशोन घारू, शम्भू नकवाल, सुनिल कोटियाणा, सूरज घावरी, विनोद लोठ, मुकेश खोखर, संजय नकवाल, राधाकिशन टांक, रतनलाल बेनीवाल, देवेश, राजेश घावरी, रवि चन्देला, इन्दिरा छपरीबन्द, राधा, लीला, मंजु, गंगा, गोराबाई, अनिता, ललिता, रामकन्या, रमा देवी, सीमा, सरोज पंवार, ज्योति कंडारा, रंजीता बुरट, सुशीला, कांता बूरट, रीना करौती, सोनू लोट, रेखा, गंगा, हेमलता, नीतू, मधु देवी, विमला, सुनिता, चंदा, केसर, आशा, संगीता, इन्द्रा बाई, कोमल, नीता ललित, सुशीला, रमेश, सुषमा, लक्ष्मी, पिंयका, रजनी, सुमन, किरण, कविता, बसंती, अनू, मंजु, सीमा, रिंकू, लाली बाई, संतोष, सरिता, रीना, सीता, अंजली कंडारा, जाकिर हुसैन, जयराज कंडारा सहित कईं समाजजन उपस्थित रहे।
यह खबरें भी पढ़ें…
*पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप की तैयारिया अंतिम चरण में – Chittorgarh News*
*दीवाना शाह के 83 वें उर्स की परचम कुशाई कल – Chittorgarh News*
*खरीदा हुआ कपड़ा रखकर न पैसे लौटाये और न कपड़ा, जबरन दबाव पर मेगा मार्ट पर लगाया जुर्माना – Chittorgarh News*
खरीदा हुआ कपड़ा रखकर न पैसे लौटाये और न कपड़ा, जबरन दबाव पर मेगा मार्ट पर लगाया जुर्माना
*प्रेमी युगल के शव नदी में तैरते मिले फैली सनसनी – Chittorgarh News*