चोरी की मोटर साईकिल खरीदने वाले सरगना सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन मोटर साईकिले बरामद

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • मोटर साईकिल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश,
  • Three accused including the kingpin who bought stolen motorcycles arrested, three motorcycles recovered

चित्तौड़गढ़। निम्बाहेड़ा की कोतवाली थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में गत दिनों चोरी हुई मोटर साईकिल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए निकुम्भ थाना क्षेत्र के निवासी चोरी की मोटर साईकिल खरीदने वाले सरगना सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी की तीन मोटर साईकिले बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि निम्बाहेड़ा के सरकारी चिकित्सालय से 22 जुलाई को शास्त्री कॉलोनी निवासी जगदीशचन्द्र नायक की बाईक चोरी हो जाने पर कोतवाली निम्बाहेड़ा पर दर्ज प्रकरण की घटना को ट्रेस कर आरोपियों को तलाश व गिरफ्तार कर चोरी की बाईक बरामद करने के क्रम में एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के मार्गदर्शन एवं थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर मीणा पु.नि. के निर्देश पर अनुसंधान अधिकारी एएसआई अम्बालाल, कानिस्टेबल रामचन्द्र, राकेश, हेमन्त, विजय सिंह द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुए कस्बा निम्बाहेडा मे लगे सी.सी.टी.वी कैमरो के फुटेज देखे गये तो सरकारी अस्तपताल निम्बाहेडा से मोटर साईकिल चोरी कर ले जाते हुए दो जवान उम्र के व्यक्ति नजर आये, उक्त हुलिये के व्यक्तियों की तलाश व आसूचना संकलन से मामले में मोटर साईकिल चोरी करने वाले आरोपी मंडी के सामने निकुम्भ निवासी 34 वर्षीय फिरोज खान पुत्र बशीर खान, बावड़ी दरवाजा निकुम्भ निवासी 40 वर्षीय अमजद खान पुत्र ईशाक खान को गिरफ्तार कर आरोपियों की निशादेही से चोरी हुई मोटर साईकिल बरामद की गई।
आरोपियों से गहनता से अनुसंधान कर थाना क्षेत्र से चोरी के अन्य प्रकरणों मे चोरी की अन्य दो मोटर साईकिले सहित कुल तीन मोटर साईकिल बरामद की गई। चोरी की मोटर साईकिले खरीदने वाला सरगना तहसील के पिछे निकुम्भ निवासी 27 वर्षीय इब्राहिम खां मुनीर खां को गिरफ्तार किया गया। मामले में विस्तृत अनुसधांन जारी है।

आरोपियों से बरामद मोटर साईकिल:-

1. मोटर साईकिल नम्बर RJ-09, SN-0950, हिरो स्पलेण्डर प्रो, बरंग काला, चैचिस नम्बर MBLHA10APCHF02130, ईंजन नम्बर HA10EKCHF02002
2. मोटर साईकिल नम्बर RJ-09,SQ-2987 हिरो एचएफ डिलक्स, बरंग काला चैचिस नम्बर MBLHA11ETD9E04968 व ईजंन नम्बर HA11EGD9E14944 है।
3. मोटर साईकिल नम्बर RJ-06, GS-6097 हिरो एच.एफ. डिलक्स चैचिस नम्बर MBLHA11ATF4E14435 व ईजंन नम्बर HA11EJF4E14663

यह खबरें भी पढ़ें…

*प्रेमी युगल के शव नदी में तैरते मिले फैली सनसनी – Chittorgarh News*

प्रेमी युगल के शव नदी में तैरते मिले फैली सनसनी

*सफाई भर्ती सहित अन्य मांगो लेकर वाल्मिकी समाज ने आयुक्त का किया घेराव – Chittorgarh News*

सफाई भर्ती सहित अन्य मांगो लेकर वाल्मिकी समाज ने आयुक्त का किया घेराव

*गौशाला भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग – Chittorgarh News*

गौशाला भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग

*विकसित भारत संकल्प तिरंगा कावड़ यात्रा उज्जैन के लिये रवाना – Chittorgarh News*

विकसित भारत संकल्प तिरंगा कावड़ यात्रा उज्जैन के लिये रवाना

Leave a Comment