Minority hostel session/camp organized
चित्तौड़गढ़। जिले में प्रारम्भ होने वाले अल्पसंख्यक बालक छात्रावास की जानकारी एवं सूचना हेतु एक सैशन/कैम्प का आयोजन अल्पसंख्यक विभाग द्वारा विजन कॉलेज में किया गया।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि प्रारम्भ होने वाले इस छात्रावास के प्रचार प्रसार के संबंधित में कार्यालय की टीम ने विजन कॉलेज, चित्तौड़गढ़ में सेशन / कैम्प का आयोजन किया। कैम्प में जानकारी प्रदान की गई कि प्रारम्भ होने वाले इस छात्रावास में स्कूल यूनिफॉर्म मय सिलाई, जूते-मौजे, तौलिया, जर्सी आदि की खरीद के लिए 2375 रूपये डीबीटी के माध्यम से छात्रोंब्के बैंक खातों में राशि दी जायेगी। साथ ही आवास, भोजन, बिस्तर, सिर पर लगाने का तेल, नहाने व धोने का साबुन, अखबार एवं करंट अफेयर मेगजीन आदि सुविधा पूर्णतः निःशुल्क मिलेगी। कैम्प में विभाग की अन्य योजनाओं की जानकारी भी विद्यार्थियों को प्रदान की गई।
कॉलेज की प्रधानाचार्य लीना भट्टाचार्य, स्टॉफ से सुधा, माजिद आदि के सहयोग से कैम्प सुचारू रूप से संपन्न हुआ।
Post Views: 3,778