A member of the gang who committed cyber fraud of Rs 5.5 lakh by luring people to sell cheap generator sets on Facebook has been arrested
आपरेशन एंटी-वायरस के तहत साईबर पुलिस थाने की कार्यवाही
चित्तौड़गढ़। जिले की साईबर थाना पुलिस ने आपरेशन एंटी-वायरस के तहत कार्यवाही करते हुए फेसबुक पर सस्ते में डी.जी. जनरेटर सेट बैचनें का प्रलोभन देकर पीड़ित के साथ 5 लाख 50 हजार 988 रूपये का साईबर फ्रॉड करने वाले गिरोह के सदस्य को ट्रेस कर गिरफ़्तार करने में सफलता अर्जित की है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि चित्तौड़गढ़ के प्रतापनगर निवासी अयूब खान पुत्र यूसुफ खान ने 14 मार्च को साइबर थाने पर दी रिपोर्ट में बताया कि ठगों द्वारा फेसबुक पर सस्ते डी.जी. जनरेटर सेट बैचने का विज्ञापन देखकर विज्ञापन पर दिये गये मोबाईल नम्बरों पर कॉल किया तो ठगों ने उसको अपनी बातों में फंसाकर अलग-अलग बहानें बनाकर कुल 5 लाख 50 हज़ार 988/- रूपये की साईबर ठगी कर ली। जिस पर साइबर थाने पर आई.टी. एक्ट व धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

प्रकरण मे आरोपी का टेक्नीकल रूप से पता लगाने हेतु आरोपी के बैंक खातो का विवरण प्राप्त कर विश्लेषण किया गया तों ठग द्वारा अपनें अलग-अलग बैंक अकाउन्टों में रूपयों को जमा करना पाया गया।
पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन एंटी-वायरस के तहत पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन व मुकेश सांखला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सैल के सुपरविजन व थानाधिकारी साइबर चित्तौडगढ सबीर खान पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में साइबर थाने के हैड कांस्टेबल ललिता, देऊ शर्मा, कांस्टेबल महेंद्र, धर्मपाल, संजय कुमार व रामनिवास द्वारा आरोपी की तलाश कोटपुतली-बहरोड की तरफ की गई। टीम द्वारा प्रकरण के आरोपी कोटपुतली बहरोड जिले के मीणों का मोहल्ला पालडी पुलिस थाना विराटनगर निवासी 26 वर्षीय विनोद कुमार मीणा पुत्र कुम्भाराम मीणा को पुछताछ के बाद गिरफतार किया गया।
पुलिस पुछताछ में आरोपी विनोद मीणा नें अपने सहयोगी विकास खारवाल के साथ मिलकर बैंक में खाते खोलकर फर्जी विज्ञापन फेसबुक पर देकर अयूब से 5 लाख 50 हज़ार 998 रूपयों की ठगी कर अपनें बैंक खातें में ट्रांसफर कर दिये। विनोद मीणा की गिरफ्तारी के बाद गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
यह खबरें भी पढ़ें…
*ऑपरेशन एन्टी-वायरस के तहत एक गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
*मरणोपरांत किया नेत्रदान – Chittorgarh News*
*सांसद और जिला कलक्टर ने किया रोडवेज बस स्टैंड का निरीक्षण – Chittorgarh News*
*पंचायत समिति परिसर में किया पौधरोपण कायर्क्रम – Chittorgarh News*
*बारिश से मौसम हुआ सुहावना – Chittorgarh News*
*विश्व में कई लीडर्स जेसीआई से निकले : राष्ट्रीय अध्यक्ष शर्मा – Chittorgarh News*
विश्व में कई लीडर्स जेसीआई से निकले : राष्ट्रीय अध्यक्ष शर्मा
*डमी जमीन का खातेदार बना कर फर्जी रजिस्ट्री करने के मामले में सरगना सहित चार आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*
डमी जमीन का खातेदार बना कर फर्जी रजिस्ट्री करने के मामले में सरगना सहित चार आरोपी गिरफ्तार
*पूजा अर्चना का कर मनाया पौधे का सातवां जन्मदिन – Chittorgarh News*