पंचायत समिति परिसर में किया पौधरोपण कायर्क्रम

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Plantation program done in Panchayat Samiti premises

चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान एवं हरित चित्तौड़ अभियान के तहत शुक्रवार को पंचायत समिति परिसर में पौधरोपण कायर्क्रम आयोजित किया गया। कायर्क्रम में सांसद सीपी जोशी, जिला कलक्टर आलोक रंजन, पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, प्रधान देवेंद्र कंवर सहित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने पौधरोपण कर पयार्वरण सुरक्षा का संदेश दिया। इस अवसर पर सांसद जोशी ने कहा कि पौधारोपण अभियान जन-जन का अभियान बन चुका है। सभी लोग इस अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। हर व्यक्ति अपने घर, खेत एवं सावर्जनिक स्थानों पर पौधे लगा रहा है। गांव में लोग सावर्जनिक रूप से पौधारोपण कर रहे हैं। यह निश्चित रूप से पयार्वरण के लिए फायदेमंद है। उन्होंने सभी से अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने एवं उनकी देखभाल करने का आह्वान किया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी बीनू देवल, मिट्ठू लाल जाट, विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार दिनेश कुमार जागा, रणजीत सिंह भाटी सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला उद्योग केंद्र एवं न्यू रीको इंडस्ट्रियल एरिया में किया पौधारोपण
हरित चित्तौड़ अभियान के तहत जिले में पौधारोपण कार्य निरंतर जारी है। इसी क्रम में जिला कलक्टर आलोक रंजन ने शुक्रवार को जिला उद्योग केंद्र एवं टेकरी स्थित न्यू रीको इंडस्ट्रियल एरिया में पौधारोपण किया। यहां उन्होंने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत कर अधिकारियों और विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों से जिले में वृक्षारोपण को लेकर चर्चा की। इस अवसर पर माबर्ल विकास समिति ने नीम, जामुन, शहतूत, आम, कदंब, बादाम आदि प्रजातियों के करीब 450 पौधे लगाये, जिसे जिला कलक्टर ने बढ़ाकर 2 हजार पौधे करने के निदर्ेश दिए। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री के निदर्ेशन में जो वृक्षारोपण का महाअभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत 11 लाख पौधे लगाए जाएंगे, इस हेतु लगातार वृक्षारोपण किया जा रहा है। जिले में अब तक लगभग साढ़े चार लाख पौधे लगाए जा चुके हैं और जिला वृक्षारोपण में राजस्थान के अग्रणी चार जिलों में शामिल है। उन्होंने कहा कि हरित बनाने के लिए प्रमुख औद्योगिक इकाइयों के संगठनों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में सघन वन बनाया जाएगा। जिला कलक्टर ने कहा कि प्रकृति को बचाना और एक बेहतर पयार्वरण आने वाली पीढ़ी को देना बहुत जरूरी है। इसके लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने एक वृक्ष मां के नाम अभियान का आह्वान किया है। इस अवसर पर जिला वन अधिकारी विजय शंकर पांडे, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक राहुल देव सिंह, रीको प्रबंधक सचिन शमार्, एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता एस के सिंह, सहायक आयुक्त मोहित सिंह शेखावत सहित अधिकारी एवं औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि गोपाल स्वरूप ओझा, गोविन्द लाल गदिया, सुरेश सिंघवी, विपिन नाहर, नरेन्द्र भंडारी, मनोहर तोषनीवाल, संजय दिलीवाल, राधेश्याम मंडोवरा, नाथूलाल मालु, प्रहलाद भराडिया, राकेश चोपडा, हरीश ईनाणी, संदीप बिरला, अशोक श्रीमाल आदि उपस्थित रहे।

यह खबरें भी पढ़ें…

*अघोषित बिजली कटौती से लोग बेहाल, ग्रामीण क्षेत्र में रोजाना 3-5 घंटे कटौती: जाड़ावत – Chittorgarh News*

अघोषित बिजली कटौती से लोग बेहाल, ग्रामीण क्षेत्र में रोजाना 3-5 घंटे कटौती: जाड़ावत

*विश्व में कई लीडर्स जेसीआई से निकले : राष्ट्रीय अध्यक्ष शर्मा – Chittorgarh News*

विश्व में कई लीडर्स जेसीआई से निकले : राष्ट्रीय अध्यक्ष शर्मा

*डमी जमीन का खातेदार बना कर फर्जी रजिस्ट्री करने के मामले में सरगना सहित चार आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*

डमी जमीन का खातेदार बना कर फर्जी रजिस्ट्री करने के मामले में सरगना सहित चार आरोपी गिरफ्तार

*पूजा अर्चना का कर मनाया पौधे का सातवां जन्मदिन – Chittorgarh News*

पूजा अर्चना का कर मनाया पौधे का सातवां जन्मदिन

*आवारा मवेशियों को पकड़ने की कवायद शुरू – Chittorgarh News*

आवारा मवेशियों को पकड़ने की कवायद शुरू

*इलेक्ट्रिक वाहन की वारंटी पीरियड में खराब बेट्री को बदलने का आदेश – Chittorgarh News*

इलेक्ट्रिक वाहन की वारंटी पीरियड में खराब बेट्री को बदलने का आदेश

*मोहर्रम पर 11 क्विंटल लंगर किया वितरित – Chittorgarh News*

मोहर्रम पर 11 क्विंटल लंगर किया वितरित

*जो बजट में है वह निश्चित रूप से धरातल पर लागू होंगे, हम विकसित राजस्थान का संकल्प पूरा करेंगे: सीपी जोशी – Chittorgarh News*

जो बजट में है वह निश्चित रूप से धरातल पर लागू होंगे, हम विकसित राजस्थान का संकल्प पूरा करेंगे: सीपी जोशी

*कलेक्ट्री पार्किंग में खड़ी बाइक चोरी का खुलासा,बाइक बरामद दो गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

कलेक्ट्री पार्किंग में खड़ी बाइक चोरी का खुलासा,बाइक बरामद दो गिरफ़्तार

 

 

Leave a Comment