In a collision between two motorcycles, both were found guilty and an order was issued to pay Rs. 5.5 lakh to the injured
चित्तौड़गढ़। मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण ने अपने एक निर्णय में सड़क दुर्घटना में घायल को 5 लाख 39 हजार 266 रुपये मय ब्याज विपक्षी बीमा कंपनी को अदा करने का आदेश दिया।
प्रकरणानुसार प्रार्थी विनोद उर्फ बद्रीलाल पिता रामकुमार मौड़ निवासी सेगवा ने जरिये अधिवक्तागण जेपी नैनवा, निखिल दशोरा, लालुराम डांगी, दुर्गाशंकर सुखवाल के क्लेम पेश कर बताया कि 17 अप्रेल 2016 को सुबह के लगभग 10 बजे प्रार्थी अपने गांव के ही गोपाल मोड़ के साथ मोटरसाईकिल संख्या आरजे-09-एसएक्स-0741 पर पीछे बैठकर सेगवा से चितौड़गढ आ रहा था कि हाउसिंग बोर्ड सेगवा के पास हनुमान मंदिर के यहाँ सामने से चालक द्वारा तेजगति व लापरवाही से चला कर लाई जा रही एक अन्य मोटरसाईकिल संख्या आरजे-09-3एम-5149 से टक्कर हो गई जिसमें विनोद गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसका अहमदाबाद के अस्पताल में इलाज चला।
दौराने बहस बीमा कम्पनी द्वारा आपत्ति ली कि घायल विनोद मौड़ जिस वाहन पर बैठा था उसका बीमा प्रभावी था व उसके चालक गोपाल मौड़ के पास लाईसेन्स था व पुलिस ने सामने वाली मोटरसाइकिल के चालक भैरूलाल के विरूद्ध पुलिस ने चालान प्रस्तुत किया। इसलिए बीमा कंपनी उतरदायी नहीं है। उक्त प्रकरण में दोनों मोटरसाइकिलो के चालक न्यायालय में साक्ष्य देने के लिए उपस्थित हुए व दोनो चालकों ने एक-दुसरे की लापरवाही होने का कथन किया। उभयपक्षो की बहस के पश्चात न्यायालय ने माना कि उक्त घटना के लिए दोनो वाहन चालक जिम्मेदार है और दो वाहनों की भिंडंत से विनोद मौड़ के चोटे आयी और दोनो वाहनों की 50-50 प्रतिशत लापरवाही मानी व बीमा कंपनी को क्षतिपूर्ति राशि 5 लाख 39 हजार 266 रूपये अदा करने का आदेश पारित किया।
यह खबरें भी पढ़ें…
*पूजा अर्चना का कर मनाया पौधे का सातवां जन्मदिन – Chittorgarh News*
*निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 150 रोगियों ने उठाया लाभ – Chittorgarh News*
*आवारा मवेशियों को पकड़ने की कवायद शुरू – Chittorgarh News*
*जो बजट में है वह निश्चित रूप से धरातल पर लागू होंगे, हम विकसित राजस्थान का संकल्प पूरा करेंगे: सीपी जोशी – Chittorgarh News*
*कलेक्ट्री पार्किंग में खड़ी बाइक चोरी का खुलासा,बाइक बरामद दो गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
कलेक्ट्री पार्किंग में खड़ी बाइक चोरी का खुलासा,बाइक बरामद दो गिरफ़्तार