डमी जमीन का खातेदार बना कर फर्जी रजिस्ट्री करने के मामले में सरगना सहित चार आरोपी गिरफ्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • फर्जी रजिस्ट्री करने वाले गिरोह का पर्दाफाश,
  • Four accused including the kingpin arrested in the case of making dummy land holders and doing fake registration,
  • दो महिलाओं सहित तीन की गिरफ्तारी शेष

चित्तौड़गढ़। कस्बा निम्बाहेड़ा में कृषि भुमी के डमी मालिक खड़ा कर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करने के मामले में गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने मुख्य सरगना सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की हैं। आरोपी कुटरचना कर फर्जी तरीके से जमीन के मालिक को बताये बिना ही उसके स्थान पर डमी मालिक खड़ा कर मुल मालिक के नाम की जमीन को बेचान कर फर्जी रजिस्ट्री कराते हैं। मामले में दो महिलाओं सहित तीन आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि संगवाडिया थाना सदर निम्बाहेडा निवासी भैरुलाल रावत ने थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा पर दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी, उसके भाई रुपलाल, बहन चन्दाबाई व माता लालीबाई की सगवाडीया में शामलाती खातेदारी कृषि भूमि स्थित है, जिसमे सभी का समान हक हिस्सा निहित हैं। उक्त सभी के हक हिस्से की आराजीयात मे से रुपलाल एवं चन्दाबाई के हक हिस्से की भूमि को एक मई 2024 को अज्ञात व्यक्तियो द्वारा फर्जी कुटरचित दस्तावेज को निर्मित कर क्रेता बहादुरसिंह रावत पुत्र मोहनलाल रावत निवासी सतखंडा तहसील निम्बाहेडा को विक्रय की रजिस्ट्री करवा दी। जिसमे गवाह लखन नायक पुत्र कनीराम नायक निवासी सेमलिया व बाबरु भील पुत्र उंकारलाल भील निवासी रानीखेडा तहसील निम्बाहेडा है तथा भेरुलाल एवं लालीबाई के हक हिस्से की जमीन को 9 मई 2024 को अज्ञात व्यक्तियो द्वारा फर्जी कुटरचित दस्तावेज को निर्मित कर क्रेता बहादुरसिंह रावत पुत्र मोहनलाल रावत निवासी सतखंडा तहसील निम्बाहेडा को विक्रय की रजिस्ट्री करवा दी। जिसमे गवाह लाखन नायक पुत्र कनीराम नायक निवासी समेलिया एवं गवाह राजेन्द्र नायक पुत्र बंशीलाल नायक निवासी सेमलिया तह० निम्बाहेडा के रूप में हस्ताक्षर है। जबकि उनके द्वारा कभी कोई विक्रय किया ही नहीं गया।

आरोपी बहादुसिंह रावत द्वारा उक्त आराजीयात को ऋषिराज सिंह पुत्र मनोहरसिंह राजपुत्त निवासी घटीयावली तह० घटीयावली जिला अजमेर के नाम पर रजिस्ट्री करा दी, उक्त लोगों के द्वारा मिलीभगत कर उक्त समस्त दस्तावेज फर्जी, कूटरचित बनावटी अवैध दस्तावेज स्टाम्प विक्रेता द्वारा फर्जी स्टाम्प जारी कर, अपराधिक कृत्य के उद्देश्य से निर्मित किये जाकर भैरु लाल व अन्य सहखातेदारो की जमीन को हडपने की नियत से किया गया। भेरूलाल को जब केसीसी का लोन लेने के लिए खाते की नकल निकाली तो उक्त षडयंत्र की जानकारी हुई। भैरु लाल की उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

मामले में वांछित आरोपियों की तलाश व गिरफ्तारी के लिए एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के सुपरवीजन थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर मीणा पु.नि. के निर्देशन में एएसआई प्रहलाद सिंह, कानि. रामनिवास, मुखराम, गोपाल व चेतन की टीम का गठन किया गया।
मामले में पुलिस अनुसन्धान से आरोपियों राजेन्द्र पुत्र बंशीलाल नायक उम्र 34 साल निवासी सेमलीया थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा जिला चितौड़गढ़, लाखन नायक पुत्र कनीराम नायक उम्र 50 साल निवासी समेलिया पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ़, रामलाल पुत्र मोहन लाल नायक उम्र 50 साल निवासी डल्ला उर्फ किशनपुरा पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ, गणेश लाल पुत्र भाना रेगर उम्र 48 साल निवासी डल्ला उर्फ किशनपुरा पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ व नानुसिंह पुत्र मदनसिंह रावत उम्र 32 साल निवासी घटेरा हाल राजेन्द्र नगर निम्बाहेडा पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ के द्वारा कुटरचना कर फर्जी तरीके से जमीन के मालिक को बताये बिना ही उसके स्थान पर डमी मालिक खड़ा कर मुल मालिक के नाम की जमीन को बेचान कर फर्जी रजिस्ट्री कराना पाया गया है।
आरोपी नानुसिंह पुत्र मदनसिंह रावत निवासी घटेरा हाल राजेन्द्र नगर निम्बाहेडा पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ़ के द्वारा प्रकरण के प्रार्थी भैरूलाल एवं उसके सहखातेदार के फर्जी तरीके से आधार कार्ड तैयार कर, उक्त गिरोह बनाकर फर्जी आधार कार्डों का उपयोग कर प्रार्थी व उसके सहखातेदार के नाम की आराजी भुमि को बेचान में अपने साथी आरोपी राजेन्द्र नायक, लाखन नायक, गणेश लाल रेगर को गवाह बनाकर डमी मालिक रामलाल पुत्र मोहन लाल नायक, महेन्द्र पुत्र लाखन नायक निवासी सेमलिया, मांगी बाई निवासी कल्याणपुरा व अणछी भील निवासी सेमलीया को खड़ा कर अपने रिश्तेदार मुल्जिम बहादुर सिंह रावत पुत्र मोहन लाल रावत निवासी सतखंडा तह० निम्बाहेडा जिला चितौडगढ़ के नाम पर अलग-अलग दो रजिस्ट्री करा दी।

कोतवाली निम्बाहेडा थाने की पुलिस टीम ने आरोपी राजेन्द्रसिह नायक को 02 जुलाई को गिरफ्तार किया था तथा आरोपियों लाखन नायक, रामलाल नायक, गणेश लाल रेगर व नानुसिंह रावत को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नानुसिंह थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा के इसी प्रकार के फर्जी रजिस्ट्री के एक और मामले में वांछित था।
गिरफ्तारी से शेष आरोपी-
1. महेन्द्र पुत्र लाखन नायक निवासी सेमलिया थाना कोतवाली निम्बाहेडा
2. मॉगी बाई पत्नी श्यामा कन्जर निवासी कल्याणपुरा थाना कोतवाली निम्बाहेडा
3. अणछी बाई पत्नी किशन लाल भील निवासी सेमलिया थाना कोतवाली निम्बाहेडा।

यह खबरें भी पढ़ें…

*आवारा मवेशियों को पकड़ने की कवायद शुरू – Chittorgarh News*

आवारा मवेशियों को पकड़ने की कवायद शुरू

*निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 150 रोगियों ने उठाया लाभ – Chittorgarh News*

निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 150 रोगियों ने उठाया लाभ

*सीएचसी तथा ग्राम पंचायत का किया औचक निरीक्षण – Chittorgarh News*

सीएचसी तथा ग्राम पंचायत का किया औचक निरीक्षण

*संस्थान के स्थापना दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित – Chittorgarh News*

संस्थान के स्थापना दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

*इलेक्ट्रिक वाहन की वारंटी पीरियड में खराब बेट्री को बदलने का आदेश – Chittorgarh News*

इलेक्ट्रिक वाहन की वारंटी पीरियड में खराब बेट्री को बदलने का आदेश

*मोहर्रम पर 11 क्विंटल लंगर किया वितरित – Chittorgarh News*

मोहर्रम पर 11 क्विंटल लंगर किया वितरित

 

 

Leave a Comment