Various competitions were organized on the foundation day of the institute
चित्तौड़गढ़। श्री कुमावत विकास एवं सेवा संस्थान के दस वर्ष का कार्यकाल सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को आमसभा में सम्मानित किया गया।
राजकुमार बेरा ने बताया कि संस्थान के 10 वर्ष का कार्यकाल पूरा किए जाने पर स्थापना दिवस के अवसर पर समाज के पुरूष, महिला एवं बालक-बालिका वर्ग में वॉलीबाल, मेहंदी, रंगोली, साफा बांधो एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में लगभग 125 प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। वरिष्ठजनों के मुख्य आतिथ्य में आमसभा एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी वर्ग के प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान संस्थान की एक दशक के कार्यकाल में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक, पयार्वरण, सामूहिक विवाह, प्रतिभा सम्मान समारोह सहित अन्य आयोजनो के बारे में जानकारी से अवगत कराते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। घनश्याम खनारिया ने संस्थान की वित्तीय स्थिति का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए विभिन्न मदो पर होने वाले आय-व्यय का लेखा जोखा पेश किया।
इस दौरान जिला मुख्यालय पर अंतिम चरण में निर्माणाधीन श्री चारभुजा कुमावत समाज छात्रावास निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट्स किशन लाल धनेरिया ने विस्तार पूर्वक दी।
इस दौरान बालचंद गेन्दर, शिवलाल अड़ाणियां, डॉ. श्याम सिंह मंडलिया, रमेश चन्द्र खन्ना, मदन लाल खनारिया, हरी प्रसाद दमीवाल, इन्द्रमल सिंगनवाल, डी. एल. गमेरिया, भगवती लाल, चतुर्भुज डूंगरवार, देवीलाल छापरवार, नंदकिशोर चंगेरिया, मांगीलाल मोरवाल, श्यामलाल कुराड़िया, मुरारीलाल, मोहन लाल कुंडलवाल, डालचंद खटोड़, भंवर लाल कड़वाल, जीवन लाल पड़िहार, कैलाश चन्द्र मोरवार, संस्थान के संरक्षक, पदाधिकारी, सदस्य और कुमावत महिला जाग्रति मंच की पदाधिकारी सहित आसपास के गांव से समाजजन उपस्थित थे।
कायर्क्रम के अंत में राष्ट्रगान के साथ समाप्ति के बाद अतिथियों एवं समाजनों द्वारा निमार्णाधीन छात्रावास का अवलोकन किया गया। संचालन डॉ. सुरेश चन्द्र सिन्धु और डॉ. परसराम बालोदिया ने किया। समारोह के दौरान आगामी सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में जिला स्तरीय प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं समाज के भामाशाहों का सम्मान किए जाने का निर्णय लिया गया।
यह खबरें भी पढ़े…
*जो बजट में है वह निश्चित रूप से धरातल पर लागू होंगे, हम विकसित राजस्थान का संकल्प पूरा करेंगे: सीपी जोशी – Chittorgarh News*
*कलेक्ट्री पार्किंग में खड़ी बाइक चोरी का खुलासा,बाइक बरामद दो गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
कलेक्ट्री पार्किंग में खड़ी बाइक चोरी का खुलासा,बाइक बरामद दो गिरफ़्तार
*टीएसपी क्षेत्र को जाखम का बरसाती पानी जयसमंद झील में लाने की 3 हजार 530 करोड़ रुपए की सौगात – Chittorgarh News*
टीएसपी क्षेत्र को जाखम का बरसाती पानी जयसमंद झील में लाने की 3 हजार 530 करोड़ रुपए की सौगात
*बजट में विकसित, समग्र, सशक्त और समृद्ध राजस्थान की आधारशीला रखी: सीपी जोशी – Chittorgarh News*
बजट में विकसित, समग्र, सशक्त और समृद्ध राजस्थान की आधारशीला रखी: सीपी जोशी
*राजस्थान सरकार का बजट एक खाली जादुई पिटारा जिसमें जनता के लिए कोई सौगात नहीं : पूर्व मंत्री आंजना – Chittorgarh News*
राजस्थान सरकार का बजट एक खाली जादुई पिटारा जिसमें जनता के लिए कोई सौगात नहीं : पूर्व मंत्री आंजना
*वॉटर पार्क में तोड़फोड़ मामले में अब तक कुल 28 व धागा फेक्ट्री आगजनी में 12 गिरफ्त में – Chittorgarh News*
वॉटर पार्क में तोड़फोड़ मामले में अब तक कुल 28 व धागा फेक्ट्री आगजनी में 12 गिरफ्त में
*पहले समझाइश फिर सख़्ती से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापारियों से चर्चा – Chittorgarh News*
पहले समझाइश फिर सख़्ती से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापारियों से चर्चा
*“हरित चित्तौड़ ऐप’’ का शुभारंभ, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति – Chittorgarh News*
“हरित चित्तौड़ ऐप’’ का शुभारंभ, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति