कही उद्योगों को नहीं कर दे पलायन पर मजबूर: पूर्व मंत्री जाड़ावत 

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Industries should not be forced to migrate: Former minister Jadawat 

चितौड़गढ़। पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने भाजपा सरकार एवं जिला प्रशासन पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा की कठोर एवं सख्त पूर्ण रवेये से जिले में लगने वाले उद्योग कही पलायन को नहीं हो जाए मजबूर, पहले ही मोदी सरकार में बेरोजगारी चरम पर है, बेरोजगार युवाओं के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए रोजगार के मार्ग प्रशस्त करने वाली औद्योगिक इकाईयां जिले में स्थापित हो इसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को संज्ञान लेना चाहिए।

उन्होंने कहा की जिले में बेरोजगारी को दूर करने के लिए युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त हो उसके लिए कांग्रेस शासन काल के 2008 से 2013 में बिरला सीमेंट, आदित्य सीमेंट व 2018 से 2023 के शासनकाल में जिंक यूनिट एवं पूर्व में निंबाहेड़ा स्तिथ वंडर सीमेंट के लिए की गई जनसुनवाई सुख शांति वार्ता कर सफल हुई थी एवं प्लांट स्थापित होकर सुचारू रूप से चल कर जिसमे कुशल अर्धकुशल श्रमिको को रोजगार प्राप्त हुआ।

किंतु अभी हाल ही में सरकार बदलने के बाद आदित्य सीमेंट की नवीन यूनिट के लिए जनसुनवाई 19 मार्च को रखी गई थी आचार संहिता का हवाला देते हुए उसे एनवक्त पहले 18 मार्च को निरस्त कर दी गई जबकि पड़ोस के राज्य मध्यप्रदेश के नया गांव में विक्रम सीमेंट की यूनिट के लिए उसके 3 दिवस बाद होने वाली जनसुनवाई संपन्न हो गई थी जो की चित्तौड़गढ़ जिले से मात्र 30 किलोमीटर दूरी पर स्तिथ था, पूर्व राज्यमंत्री ने कहा की लोकसभा चुनाव पश्चात आदित्य सीमेंट की पहले निरस्त की गई जनसुनवाई के लिए 12 जुलाई तय की गई जिसे पुनः11 जुलाई को निरस्त कर दी गई अगर समय पर जनसुनवाई पूरी होती तो 300 युवाओं को परमानेंट एवं 3000 श्रमिको को रोजगार प्राप्त होता इसी प्रकार जिले के गंगरार क्षेत्र में लगने वाली AIS ग्लास फेक्ट्री की दूसरी यूनिट खुलने के पूर्व व्यवधान पैदा किया गया जिसमे प्रशासन के असहयोग के चलते परेशान होकर ग्लास फैक्ट्री यूनिट प्रबंधक द्वारा नीमच मध्यप्रदेश में शिफ्ट हो रही है जिससे जिले के युवा रोजगार से वंचित हो गए उन्होंने भाजपा एवं जिला प्रशासन को कठघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाया कि जिले की अर्थव्यस्था को मजबूती मिले एवं युवाओं को रोजगार के लिए उद्योग स्थापित होना अतिआश्यक है किन्तु इनके द्वारा जिस प्रकार से कठौर रवैया अपनाया जा रहा है कही ऐसा नहीं हो की AIS ग्लास फैक्ट्री की दूसरी यूनिट तरह की अन्य औद्योगिक इकाईयां भी पलायन को मजबूर हो जाए अगर ऐसा हुआ तो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण होकर चित्तौड़गढ़ जिले को नुकसान उठाना पड़ेगा अभी हाल ही में कुछ दिनों पूर्व जिंक प्रशासन पर भी दबाव डाला गया जिस पर इंटक श्रमिको द्वारा प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया गया भाजपा सरकार को जिले में लगने वाले उद्योगों के प्रति सकारात्मक रवैया अपनाकर बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए।

Read these news also…

*टीएसपी क्षेत्र को जाखम का बरसाती पानी जयसमंद झील में लाने की 3 हजार 530 करोड़ रुपए की सौगात – Chittorgarh News*

टीएसपी क्षेत्र को जाखम का बरसाती पानी जयसमंद झील में लाने की 3 हजार 530 करोड़ रुपए की सौगात

*बजट में विकसित, समग्र, सशक्त और समृद्ध राजस्थान की आधारशीला रखी: सीपी जोशी – Chittorgarh News*

बजट में विकसित, समग्र, सशक्त और समृद्ध राजस्थान की आधारशीला रखी: सीपी जोशी

*राजस्थान सरकार का बजट एक खाली जादुई पिटारा जिसमें जनता के लिए कोई सौगात नहीं : पूर्व मंत्री आंजना – Chittorgarh News*

राजस्थान सरकार का बजट एक खाली जादुई पिटारा जिसमें जनता के लिए कोई सौगात नहीं : पूर्व मंत्री आंजना

*वॉटर पार्क में तोड़फोड़ मामले में अब तक कुल 28 व धागा फेक्ट्री आगजनी में 12 गिरफ्त में – Chittorgarh News*

वॉटर पार्क में तोड़फोड़ मामले में अब तक कुल 28 व धागा फेक्ट्री आगजनी में 12 गिरफ्त में

*पहले समझाइश फिर सख़्ती से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापारियों से चर्चा – Chittorgarh News*

पहले समझाइश फिर सख़्ती से  अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापारियों से चर्चा

*मुख्यमंत्री और वेदांता चेयरमैन ने नेचुरल रिसोर्स पर आधारित मजबूत ग्रोथ और डेवलपमेंट के साझा दृष्टिकोण पर चर्चा की – Chittorgarh News*

मुख्यमंत्री और वेदांता चेयरमैन ने नेचुरल रिसोर्स पर आधारित मजबूत ग्रोथ और डेवलपमेंट के साझा दृष्टिकोण पर चर्चा की

 

 

 

Leave a Comment