Two accused arrested for issuing fake lease in the name of Municipality Nimbahera.
- पार्षद ने नगरपालिका कर्मी से मिलकर करीब 8 फर्जी पट्टे जारी करवाये
चित्तौड़गढ़। नगरपालिका में भुमि शााखा पर कार्य करने वाले कर्मी से मिलीभगत कर पालिका के पार्षद द्वारा नगरपालिका निम्बाहेडा के नाम पर फर्जी पट्टे जारी कर धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने दोंनो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि योगेन्द्रसिह नरूका पुत्र मानसिंह राजपुत आयु 42 वर्ष निवासी इन्फोटेक सिटी ग्राम ठिकरिया थाना बगरू जिला जयपुर द्वारा थाना कोतवाली निम्बाहेडा पर दिनांक 25 जनवरी 2022 को एक धोखाधड़ी का प्रकरण कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने पर दर्ज कराया किंतु प्रकरण में आपसी राजीनामा हो जाने से प्रकरण में नतीजा एफआर देकर पत्रावली न्यायालय में पेश कर दी गई।
तत्पश्चात प्रकरण में न्यायालय के आदेश पर वृताधिकारी निम्बाहेडा बद्रीलाल राव द्वारा किये जा रहे अनुसंधान में योगेन्द्रसिंह की बहिन दीपनेश कंवर के नाम पर नगरपालिका द्वारा जारी पट्टे की जानकारी प्राप्त करने पर उक्त पट्टा नगरपालिका पार्षद भानुप्रतापसिंह पुत्र दलपत सिंह निवासी इशकाबाद निम्बाहेड़ा द्वारा नगरपालिका में भुमि शााखा पर कार्य करने वाले संविदा कर्मी जावेद खान पुत्र मोहम्मद शफीक खां पठान मुसलमान उम्र 44 साल निवासी सामुदायीक भवन के सामने इशाकाबाद निम्बाहेड़ा द्वारा उक्त पट्टा फर्जी बनाना पाया जाने पर आरोपी जावेद खान व भानुप्रतापसिंह को गिरफ़्तार कर आरोपियों से फर्जी पट्टे बरामद किये गये।प्रकरण में अनुसंधान जारी है। दोनों आरोपियों ने मिलीभगत कर अब तक करीब 8 फर्जी पट्टे जारी करवा दिए थे।
यह खबरें भी पढ़ें…
*बजट में विकसित, समग्र, सशक्त और समृद्ध राजस्थान की आधारशीला रखी: सीपी जोशी – Chittorgarh News*
बजट में विकसित, समग्र, सशक्त और समृद्ध राजस्थान की आधारशीला रखी: सीपी जोशी
*राजस्थान सरकार का बजट एक खाली जादुई पिटारा जिसमें जनता के लिए कोई सौगात नहीं : पूर्व मंत्री आंजना – Chittorgarh News*
राजस्थान सरकार का बजट एक खाली जादुई पिटारा जिसमें जनता के लिए कोई सौगात नहीं : पूर्व मंत्री आंजना
*वॉटर पार्क में तोड़फोड़ मामले में अब तक कुल 28 व धागा फेक्ट्री आगजनी में 12 गिरफ्त में – Chittorgarh News*
वॉटर पार्क में तोड़फोड़ मामले में अब तक कुल 28 व धागा फेक्ट्री आगजनी में 12 गिरफ्त में
*पहले समझाइश फिर सख़्ती से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापारियों से चर्चा – Chittorgarh News*
पहले समझाइश फिर सख़्ती से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापारियों से चर्चा
*मुख्यमंत्री और वेदांता चेयरमैन ने नेचुरल रिसोर्स पर आधारित मजबूत ग्रोथ और डेवलपमेंट के साझा दृष्टिकोण पर चर्चा की – Chittorgarh News*
*सरपंच संघ ने मांगो को लेकर पंचायतों पर तालाबंदी कर किया प्रदर्शन – Chittorgarh News*
सरपंच संघ ने मांगो को लेकर पंचायतों पर तालाबंदी कर किया प्रदर्शन