मोबाइल शॉप में हुई चोरी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

Theft in mobile shop revealed, three accused arrested

चित्तौड़गढ़। बेंगु में दो माह पूर्व एक मोबाईल शॉप के शटर के ताले तोड़ 10 मोबाईल व एक लाख से अधिक नगद राशि चुरा ले जाने का खुलासा करते हुए बेगूं थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। चोरी का माल बरामद करने व अन्य चोरियों का पता लगाने के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत 8 मई को बेगूं कस्बे के मिस्त्री मार्केट चित्तौड़ रोड पर टाईगर धाकड की यश कम्युनिकेशन मोबाईल शॉप से अज्ञात बदमाश शटर का ताला तोड़कर दुकान के अन्दर से 10 मोबाईल एवं एक लाख सात हजार रूपये चुराकर लेकर चले जाने के मामले में बेगूं थाने पर नकबजनी का प्रकरण दर्ज कर अनुसन्धान किया गया।

एएसपी रावतभाटा भगवतसिह हिगंड व डीएसपी बेगु अंजली सिह के निर्देशन एवं थानाधिकारी रविन्द्र चारण के सुपरविजन मे बेगूं थाने के उप निरीक्षक हमेरलाल, कानि. राजेन्द्र कुमार, राधेश्याम व विजय कुमार द्वारा कस्बा बेगू में हुई उक्त नकबजनी की सीसीटीवी फुटेज एव तकनिकी साक्ष्य के आधार पर जांच कर आरोपियों बेगूं थाने के चन्दाखेडी निवासी 23 वर्षीय बाबूलाल कंजर पुत्र पवनिया कंजर, कंजर बस्ती पिपली खेडा निवासी 21 वर्षीय सुनिल कंजर पुत्र जमनालाल कंजर व 20 वर्षीय ओमिया उर्फ होमिया कंजर पुत्र शिशपाल कंजर को नामजद कर उक्त तीनो आरोपियों को गिरफतार किया गया है।

पुलिस पूछताछ में तीनो आरोपियों ने उक्त वारदात करना स्वीकार किया है। मामले में चोरी गए माल की बरामदगी व कस्बा बैगू व आस पास के क्षेत्रो में हुई अन्य चोरियो के खुलासे हेतु उक्त तीनो आरोपियों का तीन दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर अनुसन्धान जारी है। पूछताछ के दौरान और भी वारदातो के खुलासा होने की सम्भावना है।

यह खबरें भी पढ़ें…

*वॉटर पार्क में तोड़फोड़ मामले में अब तक कुल 28 व धागा फेक्ट्री आगजनी में 12 गिरफ्त में – Chittorgarh News*

वॉटर पार्क में तोड़फोड़ मामले में अब तक कुल 28 व धागा फेक्ट्री आगजनी में 12 गिरफ्त में

*पहले समझाइश फिर सख़्ती से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापारियों से चर्चा – Chittorgarh News*

पहले समझाइश फिर सख़्ती से  अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापारियों से चर्चा

*मुख्यमंत्री और वेदांता चेयरमैन ने नेचुरल रिसोर्स पर आधारित मजबूत ग्रोथ और डेवलपमेंट के साझा दृष्टिकोण पर चर्चा की – Chittorgarh News*

मुख्यमंत्री और वेदांता चेयरमैन ने नेचुरल रिसोर्स पर आधारित मजबूत ग्रोथ और डेवलपमेंट के साझा दृष्टिकोण पर चर्चा की

*सरपंच संघ ने मांगो को लेकर पंचायतों पर तालाबंदी कर किया प्रदर्शन – Chittorgarh News*

सरपंच संघ ने मांगो को लेकर पंचायतों पर तालाबंदी कर किया प्रदर्शन

*एडीएम ने पौधरोपण के लक्ष्य को पूरा करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए – Chittorgarh News*

एडीएम ने पौधरोपण के लक्ष्य को पूरा करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए 

 

Leave a Comment