- First explanation and then strict action
- Discussion with traders to remove illegal encroachment
चित्तौड़गढ़। नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने सोमवार को शहर का भ्रमण कर आमजन, व्यापारियों, दुकानदारों द्वारा सड़क भाग पर कर रखे हुए अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने की अपील करते हुए समझाइश की।
परिषद क्षैत्र में दुकानदार, व्यापारीगण, ठेला चालको द्वारा अवैध रूप से सड़क भाग पर अपना सामान रखने के कारण आये दिन लगने वाले यातायात जाम को ध्यान मे रखते हुए, आयुक्त रविन्द्रसिंह यादव स्वंय परिषद दस्ते के साथ शहर में निकले, आयुक्त द्वारा सभी दुकानदार, व्यापारीगण, ठेला चालका को समझाईस करते हुए सडक भाग से अपनी दुकान का सामान इत्यादि हटाये जाने हेतु कहा गया तथा आगामी 3 दिवस तक सभी दुकानदार, व्यापारीगण, ठेला चालको को समझाइश कर रास्ते की भूमि का खाली किया जायेगा। 3 दिवस पश्चात भी अगर कोई भी दुकानदार, व्यापारीगण, ठेला चालक का सामान इत्यादि सड़क भाग पर पाया जाता है तो उसके सामान जब्त कर उसके विरूद्व राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 के तहत कार्यवाही कर जुर्माना वसूल करते हुए काननी कार्यवाही की जायेगी।
परिषद क्षैत्र में दुकानदार, व्यापारीगण, ठेला चालको द्वारा अवैध रूप से सड़क भाग पर अपना सामान रखने के कारण आये दिन लगने वाले यातायात जाम को ध्यान मे रखते हुए, आयुक्त रविन्द्रसिंह यादव स्वंय परिषद दस्ते के साथ शहर में निकले, आयुक्त द्वारा सभी दुकानदार, व्यापारीगण, ठेला चालका को समझाईस करते हुए सडक भाग से अपनी दुकान का सामान इत्यादि हटाये जाने हेतु कहा गया तथा आगामी 3 दिवस तक सभी दुकानदार, व्यापारीगण, ठेला चालको को समझाइश कर रास्ते की भूमि का खाली किया जायेगा। 3 दिवस पश्चात भी अगर कोई भी दुकानदार, व्यापारीगण, ठेला चालक का सामान इत्यादि सड़क भाग पर पाया जाता है तो उसके सामान जब्त कर उसके विरूद्व राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 के तहत कार्यवाही कर जुर्माना वसूल करते हुए काननी कार्यवाही की जायेगी।
इस दौरान आयुक्त ने व्यापार संघ के प्रतिनिधियो से भी चर्चा कर उनकी तरफ से भी प्रषासन को सहयोग करने की अपील करते हुए आयुक्त रविन्द्रसिंह यादव ने शहर के सभी व्यापारी बंधुओं एवं आमजन को सडक भाग पर अतिक्रमण नही करने की अपील की।
यह खबरें भी पढ़ें…
Post Views: 4,754