एडीएम ने पौधरोपण के लक्ष्य को पूरा करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए 

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन

ADM gave necessary guidelines including achieving the target of plantation 

चित्तौड़गढ़। साप्ताहिक समीक्षा बैठक मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर (भूमि अवाप्ति) सुरेंद्र सिंह पुरोहित के अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने एक एक कर विभागीय कार्यों, बजट घोषणाओं, डीएमएफटी के अंतर्गत कार्यों आदि की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए।

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेंद्र पुरोहित ने ”हरित चित्तौड़” अभियान के तहत जिला कलक्टर आलोक रंजन के दिये गये निर्देशानुसार वृक्षारोपण कार्यक्रम के संबंध में सभी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सभी विभागों को उनके लक्ष्य आवंटित कर दिए गए हैं। लक्ष्य के अनुसार सूचना जिला कार्यालय को भिजवाए एवं डिमांड वन विभाग को भेजें। उन्होंने बताया कि सिर्फ पौधारोपण करना जरूरी नहीं उसकी सुरक्षा भी आवश्यक है। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए की सभी विभाग अपने-अपने कार्यालय के बाहर पौधरोपण अवश्य करें।

बैठक में उन्होंने नगर परिषद आयुक्त से शहर के नालों की साफ सफाई के बारे में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक से विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के माध्यम से पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड उपलब्ध करा करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अजमेर विद्युत वितरण निगम एवं वन विभाग को भी पौधों की सुरक्षा के लिए ट्रि गार्ड उपलब्ध करा करवाने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बैठक में मिशन कर्मयोगी के तहत सभी विभागों से रजिस्ट्रेशन के संबंध में जानकारी ली एवं विभागीय अधिकारियों को शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन करने एवं ट्रेनिंग करवाने के निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त निदेशक राजेंद्र सिंघल ने सभी विभागीय अधिकारियों को मिशन कर्मयोगी पर रजिस्ट्रेशन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से ई-फाइल के बारे में जानकारी लेते हुए ई-फाइलो एवं ई- डाक की पेंडेंसी पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर दर्ज लंबित प्रकरणों को समय रहते निस्तारण करने के सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश कुमार मंडोवरा, एसीईओ राकेश पुरोहित, एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता एसके सिंह, नगर परिषद आयुक्त रविंद्र सिंह यादव, उपनिदेशक उद्यान शंकर लाल जाट, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार दिनेश कुमार जागा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह खबरें भी पढ़ें …

*कार व बाईक की टक्कर में बालिका की ददर्नाक मौत, दम्पत्ति घायल – Chittorgarh News*

कार व बाईक की टक्कर में बालिका की ददर्नाक मौत, दम्पत्ति घायल

*हरित चित्तौड़ अभियान में 11 लाख 44 हजार से अधिक लगाए जाएंगे पौधे – Chittorgarh News*

हरित चित्तौड़ अभियान में 11 लाख 44 हजार से अधिक लगाए जाएंगे पौधे

*भाजपा हिन्दू धर्म के मूल सिद्धांतों को नहीं समझती,अहिंसा करना ही सबसे बड़ा हिंदुत्व: जाड़ावत – Chittorgarh News*

भाजपा हिन्दू धर्म के मूल सिद्धांतों को नहीं समझती,अहिंसा करना ही सबसे बड़ा हिंदुत्व: जाड़ावत

*मानसून में मौसमी बीमारियों का बढ़ रहा प्रकोप – Chittorgarh News*

मानसून में मौसमी बीमारियों का बढ़ रहा प्रकोप

*भाविप ने शहर में निकाली साईकिल रैली – Chittorgarh News*

भाविप ने शहर में निकाली साईकिल रैली

*विधायक आक्या के नेतृत्व में जीवनदायिनी गंभीरी नदी की सफ़ाई कर किया श्रमदान – Chittorgarh News*

विधायक आक्या के नेतृत्व में जीवनदायिनी गंभीरी नदी की सफ़ाई कर किया श्रमदान

*लगातार तीसरी बार की जीत मोदी के कुशल नेतृत्व का प्रतीक: जोशी – Chittorgarh News*

लगातार तीसरी बार की जीत मोदी के कुशल नेतृत्व का प्रतीक: जोशी

*चिकित्सक डेंगू प्रभावित क्षैत्रो पर रखें विशेष निगरानी: सीएमएचओ – Chittorgarh News*

चिकित्सक डेंगू प्रभावित क्षैत्रो पर रखें विशेष निगरानी: सीएमएचओ

*9 टन अवैध खैर की गीली लकड़ी जब्त, दो गिरफ्तार – Chittorgarh News*

9 टन अवैध खैर की गीली लकड़ी जब्त, दो गिरफ्तार

 

 

Leave a Comment