हरित चित्तौड़ अभियान में 11 लाख 44 हजार से अधिक लगाए जाएंगे पौधे

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

11 लाख 44 हजार से अधिक लगाए जाएंगे पौधे

चित्तौड़गढ़। हरित चित्तौड वृक्षारोपण अभियान के तहत जिले भर में 11 लाख 44 हजार से अधिक पेड़-पौधे लगाए जाएंगे। अभियान को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई है। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने सोमवार को समिति कक्ष में अभियान को लेकर अधिकारियों की बैठक लेकर आवंटित लक्ष्यों, वर्षा काल में अब तक लगाए गए पौधों एवं उनकी फेंसिंग आदि को लेकर विस्तृत चर्चा कर अधिकारियों को निर्देश दिए।

हरित चित्तौड’ अभियान की सोशल मीडिया पर आवश्यक जानकारी एवं जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ऐप बनाया गया है। इस पर कोई भी जाकर अपने मोबाइल अंक अपलोड कर पौधों की ऑनलाइन खरीद सहित विभिन्न जानकारियां प्राप्त कर सकता हैं। ऐप पर यदि कोई पौधारोपण का फोटो-वीडियो अपलोड करता है, तो उन्हें जिला कलक्टर द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र भी जारी होगा। अभियान को लेकर बुधवार प्रातः 10 बजे इंदिरा प्रियदशिर्नी ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय कायर्शाला आयोजित की जाएगी। इस कायर्शाला में गहन वृक्षारोपण अभियान के लिए जिला स्तर सहित ग्राम पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी, उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, सीडीपीओ, सभी कृषि पयर्वेक्षक, नसर्रियों के प्रतिनिधि, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि, सरपंच, ग्राम सेवक आदि भाग लेंगे। जिला कलक्टर ने बैठक में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में ऐप का शुभारंभ करने, सोशल मीडिया पर नियमित रूप से कायर्क्रमों एवं गतिविधियों के फोटो-वीडियो अपलोड करने सहित जिला स्तरीय समारोह पर चचार् कर निदर्ेश दिए। इस अवसर पर अति कलक्टर राकेश कुमार, सुरेंद्र पुरोहित, मुख्य कायर्कारी अधिकारी दिनेश कुमार मंडोवरा, अतिरिक्त मुख्य कायर्कारी अधिकारी राकेश पुरोहित एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्तर सदनीय फुटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न

चित्तौड़गढ़। सैनिक स्कूल में अन्तर सदनीय फुटबॉल प्रतियोगिता प्राचायर् कनर्ल अनिल देव सिंह जसरोटिया एवं उप प्राचायर् लेफ्टिनेंट कनर्ल पारुल श्रीवास्तव के निदेर्शन में सम्पन्न हुई। बाबूलाल शिवरान ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल आठ सदनों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं से बारहवीं के छात्रों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में लव हाउस ने कुम्भा हाउस को हराया। बेस्ट फुटबॉल प्लेयर कुम्भा हाउस के गौरव सिंह सिकरवार एवं बेस्ट गोलकीपर लव हाउस के गौरव जाखड रहंे। प्रतियोगिता के संयोजक चन्द्र प्रकाश गोयल थे। रेफरी का कायर् पीटीआई जालम सिंह ने किया। प्रतियोगिता की विजेता टीम को मुख्य अतिथि ने ट्रॉफी प्रदान कर बधाई दी।

यह खबरें भी पढ़ें…

*आयुक्त ने लिया सफाई कार्य का जायजा एवं सीवरेज कार्यों की जानी प्रगति – Chittorgarh News*

आयुक्त ने लिया सफाई कार्य का जायजा एवं सीवरेज कार्यों की जानी प्रगति

*जिले में वृक्षारोपण को लेकर चलेगा ‘ हरियाड़ो गढ़ चित्तौड़ ‘ अभियान – Chittorgarh News*

जिले में वृक्षारोपण को लेकर चलेगा ‘ हरियाड़ो गढ़ चित्तौड़ ‘ अभियान

*सौ दिन पुराने शव का किया अंतिम संस्कार – Chittorgarh News*

सौ दिन पुराने शव का किया अंतिम संस्कार

*लगातार तीसरी बार की जीत मोदी के कुशल नेतृत्व का प्रतीक: जोशी – Chittorgarh News*

लगातार तीसरी बार की जीत मोदी के कुशल नेतृत्व का प्रतीक: जोशी

*चिकित्सक डेंगू प्रभावित क्षैत्रो पर रखें विशेष निगरानी: सीएमएचओ – Chittorgarh News*

चिकित्सक डेंगू प्रभावित क्षैत्रो पर रखें विशेष निगरानी: सीएमएचओ

*250 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*

250 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

*9 टन अवैध खैर की गीली लकड़ी जब्त, दो गिरफ्तार – Chittorgarh News*

9 टन अवैध खैर की गीली लकड़ी जब्त, दो गिरफ्तार

*विधायक आक्या ने डोडा चूरा नश्तीकरण आदेश को निरस्त कर किसानों को मुआवजा देने की रखी मांग – Chittorgarh News*

विधायक आक्या ने डोडा चूरा नश्तीकरण आदेश को निरस्त कर किसानों को मुआवजा देने की रखी मांग

 

 

 

 

Leave a Comment