भाजपा हिन्दू धर्म के मूल सिद्धांतों को नहीं समझती,अहिंसा करना ही सबसे बड़ा हिंदुत्व: जाड़ावत

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • People of BJP do not understand the basic principles of Hinduism, non-violence is the biggest Hindutva: Jadawat 

 

चित्तौड़गढ़। पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर एवं अन्य मंत्रियों एवं भाजपा नेताओं द्वारा राहुल गांधी पर हमलों का जवाब देते हुए कहा है की विवादित बयान देकर सुर्खियों में बने रहना चाहते है भाजपा नेता शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा हद पार कर दिए गए। विवादित बयानों की फेहरिस्त बड़ी लंबी है भाजपा नेता पहले लोकसभा में पूरा भाषण देखे उसके बाद व्यक्तत्व जारी करें।

 

पुर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने कहा है की राहुल गांधी ने तो सदन में नीट परीक्षा पेपर लीक, अग्निवीर और मणिपुर मुद्दे पर सरकार पर जमकर बरसे तो इसी उन्होंने सदन में भगवान शिवजी की तस्वीर दिखाते हुए हिंदू धर्म का जिक्र करते हुए कहा की भगवान शिवजी की तस्वीर अभय मुद्रा में है और यह अहिंसा की पाठ पढ़ाती है उन्होंने कहा की हिंदू हिंसक नही होते है हिंदू अहिंसा में विश्वास रखता है भाजपा पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी आरएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं है जिसको लोकसभा चुनाव में आमजन ने चरितार्थ किया और अयोध्या एवं अन्य हिंदू धार्मिक तीर्थ स्थलों पर भाजपा बुरी तरह चुनाव हार गई और वाराणसी से भी पीएम मोदी बचकर निकले हारते हारते बच गए भगवान राम को लाने का नारा देने वालो को राम ने भाजपा को अयोध्या से हराकर यह साबित कर दिया की राम सदियों से कण कण में बसे हुए है पूर्व राज्यमंत्री ने कहा की शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी के बयान का जिक्र करते हुए कहा है की हमने राहुल गांधी का पूरा भाषण सुना. वह साफ कह रहे हैं कि हिंदू धर्म में हिंसा का स्थान ही नहीं है वह कहीं भी हिंदू धर्म के विपरीत बात नहीं कर रहे हैं राहुल गांधी के आधे वक्तव्य को फैलाना अपराध है. ऐसा करने वाले को दंडित किया जाना चाहिए पूर्व में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी ने वाराणसी में मंदिर तोड़ने एवं अयोध्या के आधे अधूरे मंदिर के शिलान्यास का विरोध किया था।

बयानवीर नेताओ पर कटाक्ष करते हुए पूर्व राज्यमंत्री ने कहा की ऐसे नेताओं को लोकसभा का लाइव वीडियो था उसको देखना चाहिए जिसमे राहुल गांधी ने साफ साफ यह कहा था की हमारे महापुरुषों ने यह संदेश दिया- डरो मत, डराओ मत. शिवजी कहते हैं- डरो मत, डराओ मत और त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं. दूसरी तरफ जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो लोग 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा..नफरत-नफरत-नफरत… आप हिंदू हो ही नहीं. हिंदू धर्म में साफ लिखा है सच का साथ देना चाहिए किंतु भाजपा के बयानवीर नेता उनके भाषण को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रहे है जबकि उन नेताओं को अग्निवीर को केसे रद्द किया जाए नीट (NEET)मुद्दे और किसानों के लिए लाभकारी योजनाएं बनाने एवं बेरोजगारी दूर करने एवं महंगाई कम कर आमजन को राहत देने के प्रयास में लगना चाहिए।

Read these News also…

*जिले में वृक्षारोपण को लेकर चलेगा ‘ हरियाड़ो गढ़ चित्तौड़ ‘ अभियान – Chittorgarh News*

जिले में वृक्षारोपण को लेकर चलेगा ‘ हरियाड़ो गढ़ चित्तौड़ ‘ अभियान

*सौ दिन पुराने शव का किया अंतिम संस्कार – Chittorgarh News*

सौ दिन पुराने शव का किया अंतिम संस्कार

*लगातार तीसरी बार की जीत मोदी के कुशल नेतृत्व का प्रतीक: जोशी – Chittorgarh News*

लगातार तीसरी बार की जीत मोदी के कुशल नेतृत्व का प्रतीक: जोशी

*चिकित्सक डेंगू प्रभावित क्षैत्रो पर रखें विशेष निगरानी: सीएमएचओ – Chittorgarh News*

चिकित्सक डेंगू प्रभावित क्षैत्रो पर रखें विशेष निगरानी: सीएमएचओ

*कुणाल-शशांक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे – Chittorgarh News*

कुणाल-शशांक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे

*9 टन अवैध खैर की गीली लकड़ी जब्त, दो गिरफ्तार – Chittorgarh News*

9 टन अवैध खैर की गीली लकड़ी जब्त, दो गिरफ्तार

 

 

Leave a Comment