लगातार तीसरी बार की जीत मोदी के कुशल नेतृत्व का प्रतीक: जोशी

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  •  Victory for the third time in a row is a symbol of Modi’s efficient leadership: Joshi

चित्तौड़गढ़। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने लोकसभा चुनाव में एनडीए की लगातार तीसरी बार जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व का प्रतीक बताते हुए कहा कि इसका बीजारोपण बहुत पहले हो चुका था, उसी आधार पर देश की जनता ने एक बार फिर मोदी के कुशल नेतृत्व को स्वीकार करते हुए एनडीए को बहुमत दिया है। सांसद जोशी शनिवार को शहर इंदिरा प्रियदशर्नी आॅडिटोरियम में आयोजित मतदाता अभिनंदन कायर्क्रम में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने डाॅ श्यामा प्रसाद मुखजीर् की जयंती पर श्रृद्धाजंलि अपिर्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिया गया नारा अब साकार हो रहा है। उनकी शहादत देश वासियों को हमेशा याद रहेगी।

उन्होंने कहा कि कश्मीर से धारा 370 के माध्यम से इसको देश से अलग रखने का षडयंत्र रचा गया था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व उसे हटाकर कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग साबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में कश्मीर की जनता ने सबसे अच्छा मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपनी आस्था प्रकट की है। उन्होंने बताया कि 1952 के लोकसभा चुनाव में चित्तौड़गढ देश की ऐसी तीसरी सीट थी जहां जनसंघ का दीया जला था। जोशी ने कहा कि प्रधामनंत्री मोदी के नेतृत्व मंे हमारा देश दुनिया की अग्रीम पंक्ति में जाने के लिये खड़ा हुआ है। इस दौरान विरोधी लोगों ने कई प्रकार के षडयंत्र रचते हुए लोगों को भ्रमित करने का काम किया है। ऐसी स्थिति में थोड़ी सी चूक से भी देश गलत हाथो मंे जा सकता था। उन्होंने कहा कि संसद के सत्र के दौरान राहुल गांधी के वक्तव्य से उनकी मंशा साफ झलक रही थी, जिसमंे उन्होंने हिन्दुओ को हिंसक बताया था, जिसका राष्ट्रव्यापी विरोध हो रहा है। उन्होंने कहा कि आथिर्क दृष्टि से भारत 11वें स्थान से पांचवे स्थान पर पहुंचने के बाद आने वाले दिनों मंे विश्व में तीसरी अथर्व्यवस्था का परिचायक होगा। उन्होंने पिछले एक दशक में देश व प्रदेश में हुए आमूलचूल विकास की चचार् करते हुए कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार के फलस्वरूप चित्तौड़ जिले में विकास की कोई कमी नहीं रहेगी। वही राजस्थान के बजट में संसदीय क्षेत्र को कई सौगाते मिलने से क्षेत्र के विकास के साथ-साथ वरिष्ठजनों के सुझावों को ध्यान मंे रखते हुए विकास की दृष्टि से सेतु का कायर् किया जाएगा। उन्होंने मतदाताओं का आह्वान किया कि वे पंचायतीराज व निकाय चुनाव में भाजपा का कमल खिलाने के लिये संकल्पित होकर सहयोग करें। उन्होंने मानसून के दौरान एक पौधा मां के नाम लगाने की अपील करते हुए कहा कि पौधारोपण के साथ-साथ उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी निभाएं।
मीसा बंदियों का भी किया सम्मान
सांसद जोशी ने समारोह में आपातकाल के दोरान जेल में बंद रहे मीसा बंदियों का भी सम्मान किया। कायर्क्रम में विभिन्न समाजों, व्यापारिक संगठनों, सामाजिक संस्थाओं और संगठनों ने प्रदेशाध्यक्ष और सांसद जोशी को मेवाड़ी पाग पहनाकर, उपरना ओढ़ाकर, स्मृतिचिन्ह भेंटकर स्वागत किया। इससे पूवर् अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कायर्क्रम का शुभारंभ कर डॉ श्यामा प्रसाद मुखजीर् की जन्म जयंती के उपलक्ष में उनकी तस्वीर पर माल्यापर्ण कर उनको याद किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख भुपेंद्र सिंह बडोली, श्रवण सिंह राव, रघु शमार्, रणजीत सिंह भाटी, बद्रीलाल जाट, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अनिल सिसोदिया, सुधीर जैन, कमलेश पुरोहित, डाॅ आई एम सेठिया, हषर्वधर्न सिंह, गौरव त्यागी, प्रधान देवेन्द्र कंवर, वीणा दशोरा, गोटू लाल सुथार, एमडी शेख, मनोज पारीक, संजू लढ्ढा, सी पी नामधराणी, हरीश ईनानी, गोवधर्न जाट, नंदकिशोर लोहार, प्रहलाद शमार्, सागर सोनी, गोपाल चैबे, राजकुमार सुखवाल, गोपाल राजोरा, प्रिंस शमार्, इन्द्रा सुखवाल, रोशनी देवी, गायत्री जोशी, अविनाश शमार्, शिवप्रकाश मंत्री, हरीश गुरनानी, चन्द्र शेखर सोनी, विष्णु सेन, लोकेश मिश्रा, शेखर शमार्, लोकेश त्रिपाठी, परमजीत सिंह, शुभम सुखवाल, दीपक शमार्, कनर्ल रणधीर सिंह, अभिषेक चावला, जितेंद्र शमार्, नवीन सुखवाल, धीरज सुखवाल, अजर्ुन जोनवाल, अशोक पालीवाल आदि उपस्थित रहे।
आने वाला बजट प्रगति के लिये मील का पत्थर होगा साबित
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने कहा कि राजस्थान का आने वाला बजट प्रदेश की उतरोत्तर प्रगति के लिये मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि केदं्र और राज्य सरकार का आम बजट आने वाला जिसमें चहुमुखी विकास के नये आयाम स्थापित किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि बजट से पहले चुनाव के दौरान संकल्प पत्र में जो कहा था उसका 45 प्रतिशत से अधिक राजस्थान की जनता को समपिर्त कर दिया है और आने वाले बजट में राजस्थान में बहुत कुछ होने वाला है। कायर्क्रम में सांसद जोशी का विभिन्न समाजों द्वारा स्वागत किया गया।

यह खबरें भी पढ़ें…

*महिला सरयू ग्रुप ने चिकित्सालय में परिजनों को निःशुल्क भोजन कराया – Chittorgarh News*

महिला सरयू ग्रुप ने चिकित्सालय में परिजनों को निःशुल्क भोजन कराया

*विप्र सेना संभाग अध्यक्ष मेनारिया का किया स्वागत – Chittorgarh News*

विप्र सेना संभाग अध्यक्ष मेनारिया का किया स्वागत

*नगर परिषद ने करवाई बरसाती नालो की सफ़ाई – Chittorgarh News*

नगर परिषद ने करवाई बरसाती नालो की सफ़ाई 

*चित्तौड़ की बेटी ने शतरंज में जीता गोल्ड राष्ट्रीय स्तर पर हुआ चयन – Chittorgarh News*

चित्तौड़ की बेटी ने शतरंज में जीता गोल्ड राष्ट्रीय स्तर पर हुआ चयन

*250 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*

250 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

*9 टन अवैध खैर की गीली लकड़ी जब्त, दो गिरफ्तार – Chittorgarh News*

9 टन अवैध खैर की गीली लकड़ी जब्त, दो गिरफ्तार

*विधायक आक्या ने डोडा चूरा नश्तीकरण आदेश को निरस्त कर किसानों को मुआवजा देने की रखी मांग – Chittorgarh News*

विधायक आक्या ने डोडा चूरा नश्तीकरण आदेश को निरस्त कर किसानों को मुआवजा देने की रखी मांग

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment