वॉटर पार्क तोड़फोड़ मामले में अब तक कुल 28 व धागा फैक्ट्री आगजनी में कुल 6 पुलिस की हिरासत में

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • So far, a total of 28 people are in police custody in the water park demolition case and 6 in the thread factory arson case.
  • वॉटर पार्क में मारपीट व तोड़फोड़ मामले में और हुई छः की गिरफ्तारी,
  • धागा फैक्ट्री में आगजनी मामले में भी तीन और गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़। नेशनल हाईवे पर स्थित किंग वॉटर पार्क में 6 जून को हुई मारपीट व धमाल करने के मामले में जिला विशेष टीम ने गंगरार थाना पुलिस के सहयोग से वाटर पार्क में मारपीट व तोड़फोड़ मामले में छः लोगो को तथा मनोमय धागा फेक्ट्री में आगजनी मामले में तीन वांछित आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में वाटर पार्क मामले में अब तक कुल 28 लोगों व धागा फेक्ट्री आगजनी के मामले में कुल 6 व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया जा चुका है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत 6 जून को चित्तौड़गढ़ भीलवाड़ा नेशनल हाईवे पर स्थित किंग वॉटर पार्क में प्रवेश के लिए हुए झगड़े व जेसीबी से की गई तोड़फोड़ एवं मनोमय धागा फेक्ट्री में आगजनी करने के मामले में पुलिस ने कई लोगों को चिन्हित किया था। जिसमे वांछित अपराधियों की तलाश कर लगातार प्रयास किये जाकर गिरफ्तारी की जा रही हैं।
इसी क्रम में एएसपी सिकाऊ मुकेश सांखला के निर्देशन में गंगरार थाना पुलिस द्वारा डीएसटी के सहयोग से वाटर पार्क में मारपीट व तोड़फोड़ करने वाले आरोपी गणेशपुरा थाना गंगरार निवासी 26 वर्षीय रतन लाल जाट पुत्र बालु लाल जाट, नागा का खेड़ा थाना गंगरार निवासी 24 वर्षीय राजु लाल जाट पुत्र लेहरु लाल जाट, गणेशपुरा थाना गंगरार निवासी 27 वर्षीय गोवर्धन जाट पुत्र भैरु लाल जाट, दौला जी का खेडा उर्फ झुपडा थाना गंगरार निवासी 23 वर्षीय सुरेश गुर्जर पुत्र सुखदेव गुर्जर, उण्डवा थाना गंगरार निवासी 39 वर्षीय नाथु लाल पुत्र नारायण लाल जाट व सोनियाणा थाना गंगरार निवासी 21 वर्षीय हेमेन्द्र सिह पुत्र प्रेम सिह राठौड़ राजपुत को गिरफ्तार किया गया है। वहीं मनोमय धागा फैक्ट्री में आगजनी करने वाले आरोपी तख्तपुरा थाना हमीरगढ जिला भीलवाडा निवासी 20 वर्षीय प्रकाश चन्द्र नायक पुत्र शंकर लाल नायक, देवगिरी जी का खेडा थाना गंगरार निवासी 20 वर्षीय राकेश गिरी उर्फ देवेन्द्र गिरी गोस्वामी पुत्र हेम गिरी गोस्वामी व सूलीखेडा थाना गंगरार निवासी 27 वर्षीय प्रकाश सुथार पुत्र छोगा लाल सुथार को गिरफ्तार किया गया है।
मामले में शेष वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीएसटी द्वारा उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही हैं। उनके रेवेन्यू रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। उनकी जमीन, संपत्ति व वाहन के दस्तावेज एकत्रित किये जाकर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। आरोपियों की तलाश व धरपकड़ के लिए डीएसटी व थाना पुलिस द्वारा भीलवाड़ा जिले में व गंगरार में लगातार केम्प कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

यह खबरें भी पढ़ें…

*250 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*

250 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

*9 टन अवैध खैर की गीली लकड़ी जब्त, दो गिरफ्तार – Chittorgarh News*

9 टन अवैध खैर की गीली लकड़ी जब्त, दो गिरफ्तार

*एनएसयूआई ने मनाई स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि – Chittorgarh News*

एनएसयूआई ने मनाई स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि

*विधायक आक्या ने डोडा चूरा नश्तीकरण आदेश को निरस्त कर किसानों को मुआवजा देने की रखी मांग – Chittorgarh News*

विधायक आक्या ने डोडा चूरा नश्तीकरण आदेश को निरस्त कर किसानों को मुआवजा देने की रखी मांग

*जिंक ने वन महोत्सव के तहत की पौधारोपण अभियान की शुरुआत – Chittorgarh News*

जिंक ने वन महोत्सव के तहत की पौधारोपण अभियान की शुरुआत

*423 किलो से अधिक अवैध डोडा चूरा सहित कार, देशी कट्टा व जिंदा कारतूस जब्त, एक गिरफ्तार, – Chittorgarh News*

423 किलो से अधिक अवैध डोडा चूरा सहित कार, देशी कट्टा व  जिंदा कारतूस जब्त, एक गिरफ्तार,

*भगवान जगन्नाथ रथयात्रा का आयोजन 13 को – Chittorgarh News*

भगवान जगन्नाथ रथयात्रा का आयोजन 13 को

*विधायक की अनुशंसा पर 40 ट्यूबवैल बोर व हैण्डपंप लगाने की स्वीकृति जारी – Chittorgarh News*

विधायक की अनुशंसा पर 40 ट्यूबवैल बोर व हैण्डपंप लगाने की स्वीकृति जारी

 

 

Leave a Comment