- The city council got the storm drains cleaned
चित्तौड़गढ़। नगर परिषद द्वारा शहर में बने नालो की सफाई का कार्य जारी रखते हुए गुरुवार को भी नालों की सफ़ाई का कार्य करवाया। नगर परिषद आयुक्त ने नाला सफाई कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश जारी किये थे।

आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि बरसात ऋतू को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद चितौड़गढ़ द्वारा शहर में स्थित सभी बड़े नालों की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर करवाया जा रहा है, जल्द ही सभी बडे नालो की सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा।
परिषद प्रशासन द्वारा तेज बरसात के दौरान भी जहां-जहां भी जल भराव की समस्या आती है उसको लेकर भी परिषद द्वारा मौके पर जाकर उसका स्थाई समाधान किये जाने का भी प्रयास कर रही हैं।
नगर परिषद द्वारा अत्यधिक बारिश की स्थिति मे तथा बाढ़ आने की दशा में शहर के सेंथी अग्निशमन केंद्र पर बाद नियंत्रण केंद्र की स्थापना की जाकर वहां लाईट जैकेट, गेंती, फावडे, हवा के भरे हुए टयूब, रस्सा, टॉर्च, डीडी सेट इंजन, रेन कोट, ट्रेक्टर मय ट्रोली, जेसीबी सहित सभी संसाधन उपलब्ध करवा दिए गए हैं तथा इसके साथ ही बाढ़ आने की दशा में निचले इलाकों में निवास करने वाले आमजन के लिए सामुदायिक भवन एवं सरकारी भवनों का चयन भी कर लिया गया है, यह बाढ नियंत्रण कक्ष 24 घंटे अनवरत चालू है, जिसमे राउण्ड द क्लॉक कार्मिको की ड्यूटी लगाई गई है, इस नियंत्रण कक्ष का नम्बर 101 है तथा इस नियंत्रण कक्ष का प्रभारी अग्निशमन अधिकारी मेवाराम को बनाया गया है, इसके साथ ही बाढ या अत्यधिक बरसात के दौरान तुरन्त सहायता पहुचाने हेतु भी एक विषेष कार्यबल का भी गठन किया गया है, जिसमे अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, कनिष्ठ अभियन्ता सिविल एवं विद्युत को शामिल किया गया है।
परिषद प्रशासन द्वारा तेज बरसात के दौरान भी जहां-जहां भी जल भराव की समस्या आती है उसको लेकर भी परिषद द्वारा मौके पर जाकर उसका स्थाई समाधान किये जाने का भी प्रयास कर रही हैं।
नगर परिषद द्वारा अत्यधिक बारिश की स्थिति मे तथा बाढ़ आने की दशा में शहर के सेंथी अग्निशमन केंद्र पर बाद नियंत्रण केंद्र की स्थापना की जाकर वहां लाईट जैकेट, गेंती, फावडे, हवा के भरे हुए टयूब, रस्सा, टॉर्च, डीडी सेट इंजन, रेन कोट, ट्रेक्टर मय ट्रोली, जेसीबी सहित सभी संसाधन उपलब्ध करवा दिए गए हैं तथा इसके साथ ही बाढ़ आने की दशा में निचले इलाकों में निवास करने वाले आमजन के लिए सामुदायिक भवन एवं सरकारी भवनों का चयन भी कर लिया गया है, यह बाढ नियंत्रण कक्ष 24 घंटे अनवरत चालू है, जिसमे राउण्ड द क्लॉक कार्मिको की ड्यूटी लगाई गई है, इस नियंत्रण कक्ष का नम्बर 101 है तथा इस नियंत्रण कक्ष का प्रभारी अग्निशमन अधिकारी मेवाराम को बनाया गया है, इसके साथ ही बाढ या अत्यधिक बरसात के दौरान तुरन्त सहायता पहुचाने हेतु भी एक विषेष कार्यबल का भी गठन किया गया है, जिसमे अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, कनिष्ठ अभियन्ता सिविल एवं विद्युत को शामिल किया गया है।
Post Views: 5,399