- डीएसटी की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बडी कार्यवाही,
- More than 423 kg of illegal poppy husk, car, country-made pistol and live cartridges seized, one arrested,
- पुलिस कार्यवाही से बचने के लिए वाहन पर लगाते थे एक से अधिक राज्यों की नम्बर प्लेटें,
चित्तौड़गढ़। जिला विशेष टीम व बेंगू थाना पुलिस ने बेंगू थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान अवैध मादक पदार्थों के ख़िलाफ़ बड़ी कार्यवाही करते हुए कुल 423 किलो 800 ग्राम अवैध डोडा चूरा सहित इनोवा कार, एक देशी कट्टा एक जिंदा कारतूस व दो राज्यों के अलग-अलग जिलों की 10 नम्बर प्लेटें जब्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है ।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिला विशेष टीम को सूचना मिली कि बेंगू थाना क्षेत्र में बलवंत नगर से गोरला की तरफ आने वाली इनोवा कार में भारी मात्रा में अवैध डोडा चूरा का परिवहन किया जा रहा है। जिला विशेष टीम ने तत्काल इस सूचना से बेंगू थाना पुलिस को अवगत कराया, जिस पर थाने से हमेर लाल उपनिरीक्षक ने जाप्ते सहित गोरला के पास पहुंच नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान डीएसटी की सूचना के मुताबिक़ बलवंत नगर की तरफ से तेज गति से आती हुई इनोवा कार दिखाई दी, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे, पुलिस टीम को नाकाबंदी करते हुए देख कर इनोवा का चालक कार को नाकाबंदी तोड़ कर तेज़ गति से भगाकर ले गया, जिसका पुलिस टीम ने लगातार पीछा किया, पुलिस टीम को लगातार पीछा करते देख चालक व उसका साथी मेनाल से पहले हाईवे पार्किंग में हाईवे रोड से नीचे की तरफ गाड़ी को खडी कर भागने का प्रयास किया, पुलिस टीम ने चालक को बड़ी मुश्किल से घेरा देकर के पकड़ा, किंतु चालक का साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस टीम ने काफी तलाश की, किंतु अंधेरा व जंगल होने से वह भागने में सफल रहा, पुलिस ने नियमानुसार इनोवा गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी के डेस्क बोर्ड के ऊपर एक देशी कट्टा एक जिंदा कारतूस सहित मिला। गाड़ी के पीछे की सीट नहीं होकर वहां 23 कट्टों में भरा हुआ 423 किलो 800 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा मिला।
पुलिस टीम को कार की तलाशी में राजस्थान व गुजरात राज्य के कई जिलों की 10 नम्बर प्लेटें मिली, पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिए गुजरात व राजस्थान राज्य के अलग-अलग जिलों की नम्बर प्लेटों का प्रयोग करते थे, ताकि पुलिस को वाहन के संदिग्ध होने के बारे में शंका न हो। पुलिस ने नियमानुसार इनोवा कार,अवैध डोडाचूरा, देशी कट्टा ,जिंदा कारतूस व 10 नम्बर प्लेटों को जब्त कर आरोपी चालक नागौर जिले के पैथडो की ढाणी तांतवास हाल जोधपुर जिले के भदवासिया हाॅस्पिटल के पास संत रविदास काॅलोनी निवासी सवाई सिंह पुत्र रतन सिंह राजपूत उम्र 27 साल को गिरफ्तार व भागने वाले आरोपी बाड़मेर जिले के जाखडो की ढाणी निवासी राजु उर्फ खुमाराम पुत्र हिराराम जाट को नामजद कर लिया है।
पुलिस थाना बेंगू पर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
यह खबरें भी पढ़ें…
*सरकारी फ्लैट्स में हो रहे कब्जों को नगर परिषद ने कराए मुक्त,कब्जाधारी बोले थोड़ा समय दे दो साहब – Chittorgarh News*
सरकारी फ्लैट्स में हो रहे कब्जों को नगर परिषद ने कराए मुक्त,कब्जाधारी बोले थोड़ा समय दे दो साहब
*भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी.जोशी ने की केंद्रीय मंत्री गडकरी से भेंट – Chittorgarh News*
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी.जोशी ने की केंद्रीय मंत्री गडकरी से भेंट
*एलजीबीटीक्यूआईए कर्मचारियों को मुख्यधारा की भूमिका प्रदान करने वाली प्रमुख मेटल और माइनिंग कंपनी में से एक – Chittorgarh News*
*धागा फैक्ट्री में आगजनी करने का एक आरोपी गिरफ़्तार, एक वाहन जब्त – Chittorgarh News*
धागा फैक्ट्री में आगजनी करने का एक आरोपी गिरफ़्तार, एक वाहन जब्त
*नए कानूनों के बारे में जनजागरूकता में समुदाय की भूमिका महत्वपूर्ण: पुलिस अधीक्षक – Chittorgarh News*
नए कानूनों के बारे में जनजागरूकता में समुदाय की भूमिका महत्वपूर्ण: पुलिस अधीक्षक
*51 पौधे रोपकर आजीवन रक्षा का संकल्प लिया – Chittorgarh News*
*27 केंद्रों पर 8 हज़ार 369 अभ्यर्थियों ने दी डीएलएड परीक्षा – Chittorgarh News*
*डेढ़ करोड़ रुपये करीब कीमत का अवैध डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
डेढ़ करोड़ रुपये करीब कीमत का अवैध डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ़्तार
*कार से 228 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा जब्त, एक आरोपी गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
*वॉटर पार्क में मारपीट व तोड़फोड़ मामले में हुई 17वीं गिरफ्तारी, – Chittorgarh News*
वॉटर पार्क में मारपीट व तोड़फोड़ मामले में हुई 17वीं गिरफ्तारी,