भगवान जगन्नाथ रथयात्रा का आयोजन 13 को

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। इस्कॉन टेंपल द्वारा आगामी शनिवार 13 जुलाई को तीसरी बार भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा ।

चित्तौड़गढ़ में 2 वर्ष पूर्व जगन्नाथ रथ यात्रा की परंपरा इस्कॉन मंदिर द्वारा की गई थी एवं प्रथम वर्ष ही रथ यात्रा आयोजन में चित्तौड़गढ़ के लोगों ने अति उत्साह एवं सहयोग दिखाया था इसी क्रम में इस वर्ष यह तीसरी बार आयोजन होगा। जगन्नाथ रथ यात्रा सनातन संस्कृति का एक महत्वपूर्ण उत्सव हैं। आज पुरे विश्व में रथ यात्राओं का आयोजन होता हैं। उन्होंने बताया की 13 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम के लिए भक्त गण उत्साह से कार्यरत हैं प्रतिदिन मंदिर से जुड़े भक्त विभिन्न कॉलोनीयों में संकीर्तन करते हुए जाते हैं और पेंपलेट का वितरण करते हुए सभी को इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित कर रहे हैं। एवं आमजन भी इस हेतु उत्साहित हैं। रथ यात्रा के विषय में महत्वपूर्ण सूचना देते हुए उन्होंने बताया की रथ यात्रा इस्कॉन मंदिर से सांय 3 बजे से प्रस्थान करते हुए शास्त्री नगर चौराहा, कलेक्ट्रेट सर्किल, नगर परिषद, चमटी खेड़ा चौराहा, मोक्ष धाम, अप्सरा टॉकीज चौराहा, गोल प्याऊ चौराहा, होते हुए सुभाष चौक तक जायेगी। रथ यात्रा के दौरान इस्कॉन की कीर्तन टीमों द्वारा पारंपरिक वाद्य यंत्रों मृदंगा करताल, झांझ आदि के साथ हरिनाम संकीर्तन किया जाएगा। साथ ही प्रसाद वितरण, पुष्प वर्षा, राजस्थानी मशक बैंड, बहरूपिया , इत्र वर्षा , शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुतियां आदि भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। जगन्नाथ भगवान हेतु भीलवाड़ा से विशेष रथ तैयार होकर आएगा जिसपर भगवान विराजमान होगें एवं भक्त गण रथ को स्वयं खींचते हुए भगवान को नगर का भ्रमण कराएंगे। यात्रा से पहले 3 बजे भगवान को 56 भोग लगाए जायेंगे एवं पहंडी उत्सव आदि कार्यक्रम होंगे । सुभाष चौक पर महाआरती की जाएगी एवं सभी के लिए खिचड़ी महाप्रसादी की व्यवस्था भी रहेगी। प्रेस वार्ता के दौरान मंदिर से जुड़े भक्त मधुर मुरली दास, रत्न नाभ दास, घनश्याम देव दास, दिव्य राम दास, प्रमोद पुरोहित, भरत माहेश्वरी, बालकृष्ण शर्मा आदि भक्त उपस्थित रहे।

Read these News also…

*एलजीबीटीक्यूआईए कर्मचारियों को मुख्यधारा की भूमिका प्रदान करने वाली प्रमुख मेटल और माइनिंग कंपनी में से एक – Chittorgarh News*

एलजीबीटीक्यूआईए कर्मचारियों को मुख्यधारा की भूमिका प्रदान करने वाली प्रमुख मेटल और माइनिंग कंपनी में से एक

*भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी.जोशी ने की केंद्रीय मंत्री गडकरी से भेंट – Chittorgarh News*

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी.जोशी ने की केंद्रीय मंत्री गडकरी से भेंट

*धागा फैक्ट्री में आगजनी करने का एक आरोपी गिरफ़्तार, एक वाहन जब्त – Chittorgarh News*

धागा फैक्ट्री में आगजनी करने का एक आरोपी गिरफ़्तार, एक वाहन जब्त

*नए कानूनों के बारे में जनजागरूकता में समुदाय की भूमिका महत्वपूर्ण: पुलिस अधीक्षक – Chittorgarh News*

नए कानूनों के बारे में जनजागरूकता में समुदाय की भूमिका महत्वपूर्ण: पुलिस अधीक्षक

*51 पौधे रोपकर आजीवन रक्षा का संकल्प लिया – Chittorgarh News*

51 पौधे रोपकर आजीवन रक्षा का संकल्प लिया

*जिले में 2 लाख 10 हज़ार से अधिक किसान लाभान्वित, 21 करोड़ 9 लाख से अधिक की राशि हस्तांतरित – Chittorgarh News*

जिले में 2 लाख 10 हज़ार से अधिक किसान लाभान्वित, 21 करोड़ 9 लाख से अधिक की राशि हस्तांतरित

*वॉटर पार्क में मारपीट व तोड़फोड़ मामले में हुई 17वीं गिरफ्तारी, – Chittorgarh News*

वॉटर पार्क में मारपीट व तोड़फोड़ मामले में हुई 17वीं गिरफ्तारी,

*डेढ़ करोड़ रुपये करीब कीमत का अवैध डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

डेढ़ करोड़ रुपये करीब कीमत का अवैध डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ़्तार

 

 

Leave a Comment