भामाशाह ने सिलाई मशीन भेंट की

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। अखिल मारवाड़ी महिला सम्मेलन के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में एक दिव्यांग लड़की को एक कशीदा सिलाई मशीन भेंट की जिससे वो स्वालम्बी बन कर अपना जीवन यापन कर सके। भामाशाह शशि सनाढ्य, उषा रांदड़, मधु सोमानी ने संयुक्त रूप से चंदेरिया निवासी दिव्यांग कांता बुनकर को यह मशीन भेंट की।
कार्यक्रम में संस्था प्रदेश अध्यक्ष नीलम तापड़िया, कोषाध्यक्ष मंजु काबरा, रेखा शारदा, विशिष्ठ अतिथि भदेसर प्रधान सुशीला कंवर, राजपूत क्षत्राणी मंच की सरोज भाटी सहित संस्थान सदस्यों ने उपस्थित होकर इस उत्तम कार्य की सराहना की।

Leave a Comment