सरकारी फ्लैट्स में हो रहे कब्जों को नगर परिषद ने कराए मुक्त,कब्जाधारी बोले थोड़ा समय दे दो साहब

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। शहर के गांधी नगर क्षेत्र में बने राजीव गांधी आवास योजना के अंतर्गत अफॉर्डेबल हाउस स्कीम फ्लैट्स में कब्जों को नगर परिषद के द्वारा मुक्त करवाने की प्रक्रिया शुरू की गई। जिसमें सैंकड़ो की संख्या में कब्जा करके रह रहे कब्जाधारियों को फ्लैट्स को मुक्त करवाने के लिए 2 घंटे के मोहलत दी गई,  इसके पश्चात नगर परिषद के कर्मचारियों ने ही वहां से कब्जा धारियों का सामान बाहर निकलाया कई फ्लैट्स में ताले लगे हुए थे जिन तालों को भी नगर परिषद ने तोड़कर फ़्लैट को अपने कब्जे में लिया। अचानक से हुई इस कार्यवाही से फ़्लैट में रह रहे परिवारों में हड़कंप मच गया। महिलाएं बोली कि कुछ समय देदो बेघर होने के बाद कहां जाएंगे बारिश का मौसम हैं ।

नगर परिषद के आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि मंगलवार प्रातः को अतिक्रमण प्रभारी रमेश चावला मय कोतवाली पुलिस जाता के साथ शहर के गांधीनगर क्षेत्र में बने राजीव गांधी आवास योजना अफोर्डेबल हाउस स्कीम में पहुंचे जहां पर कहीं समय से फ्लैट्स में आसपास के लोगों द्वारा कब्जा कर रहवास किया जा रहा था जिस पर प्रातः में खाली करने की मोहलत दी गई। नगर परिषद को तीन दिन पहले ही सूचना मिली थी की बड़ी संख्या में इन फ्लैट्स में आसपास के साथ-साथ भारी लोगों ने भी कब्जा कर यहां पर रहवास कर रहे हैं जिसके बाद नगर परिषद के कर्मचारियों ने यहां पर रह रहे कब्जाधारीयों के फ्लैट्स खाली करवा कर अपने कब्जे में लिया। राजीव गांधी आवास योजना के अंतर्गत 2019 में अफोर्डेबल हाउस स्कीम में यह फ्लैट्स तैयार करवाए गए थे।
इसके बाद राज्य सरकार के आदेश अनुसार अफोर्डेबल हाउस स्कीम के तहत ही रेंटल हाउस स्कीम में बेघर परिवार के लिए किराये हेतु यह फ्लैट्स देने की योजना तैयार की गई, जिसके लिए एक कंपनी से एग्रीमेंट कर ठेका दिया गया था, लेकिन कंपनी काम नहीं कर रही थी जिसके बाद यह एग्रीमेंट निरस्त कर दिया गया था। कई सालों से यह फ्लैट सूने ही पड़े थे, जिस पर आसपास के लोगों की नजर पड़ी और रहने लग गए  उन्होंने बताया कि नगर परिषद तीन दिवस के भीतर आवेदन प्रक्रिया करवाएगी।  इच्छुक और पात्र व्यक्ति फ़्लैट लेने के लिए आवेदन कर सकेगा जिसकी सूचन समाचार पत्रों के माध्यम से भी दी जाएगी। यह स्कीम पहले आओ पहले पाओ प्रणाली स होगी।  480 से ज्यादा आवेदन आने पर लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से लॉटरी निकालकर फ्लैट्स दिए जाएंगे।

फ्लैट्स का पहले यह था किराया तय

रेंटल हाउस स्कीम में बने फ्लैट्स का किराया पहले काम करने वाली कंपनी ने तय किया था, जिसके अंतर्गत ग्राउंड फ्लोर का मासिक किराया 1300 रुपए प्रतिमाह, फर्स्टफ्लोर 1100  रुपए प्रतिमाह, सेकंड फ्लोर 1 हज़ार रुपए प्रतिमाह किराया तय किया गया था।

यह खबरें भी पढ़े…

*भूतपूर्वक सैनिक एवं विरांगनाओं का समस्या निस्तारण कैम्प 2 जुलाई को – Chittorgarh News*

भूतपूर्वक सैनिक एवं विरांगनाओं का समस्या निस्तारण कैम्प 2 जुलाई को

*51 पौधे रोपकर आजीवन रक्षा का संकल्प लिया – Chittorgarh News*

51 पौधे रोपकर आजीवन रक्षा का संकल्प लिया

*अज्ञात कारणों के चलते विवाहिता फांसी के फंदे पर झूली – Chittorgarh News*

अज्ञात कारणों के चलते विवाहिता फांसी के फंदे पर झूली

*जिले में 2 लाख 10 हज़ार से अधिक किसान लाभान्वित, 21 करोड़ 9 लाख से अधिक की राशि हस्तांतरित – Chittorgarh News*

जिले में 2 लाख 10 हज़ार से अधिक किसान लाभान्वित, 21 करोड़ 9 लाख से अधिक की राशि हस्तांतरित

*वॉटर पार्क में मारपीट व तोड़फोड़ मामले में हुई 17वीं गिरफ्तारी, – Chittorgarh News*

वॉटर पार्क में मारपीट व तोड़फोड़ मामले में हुई 17वीं गिरफ्तारी,

*कार से 228 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा जब्त, एक आरोपी गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

कार से 228 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा जब्त, एक आरोपी गिरफ़्तार

 

 

Leave a Comment