More than 2 lakh 10 thousand farmers benefited in the district, an amount of more than 21 crore 9 lakh was transferred
सेमलपुरा निवासी किसान घीसू लाल धाकड़ ने मुख्यमंत्री से सीधा संवाद किया
चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम रविवार को इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। जिसमें जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअल रूप से जुड़कर मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थियों के खातों में प्रथम किस्त के रूप में एक हज़ार रुपए प्रति कृषक डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण किए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से सीधे संवाद भी किया। सेमलपुरा निवासी किसान घीसू लाल धाकड़ ने मुख्यमंत्री से सीधा संवाद किया। मुख्यमंत्री ने उनसे पूछा कि जब मोबाइल में पैसे आने की घंटी बजती है तो कैसा लगता है..? इस पर घीसू लाल ने कहा कि बहुत अच्छा लगता है। उन्होंने बताया कि उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि की 17 किस्त मिल चुकी है, जिससे वे खाद, बीज, दवाइयां आदि खरीदते हैं। किसान घीसू ने बताया कि उन्हें सरकार की पेंशन योजना का लाभ भी मिल रहा है, जिसकी राशि सरकार ने 150 रुपए बढ़ाकर 1150 रुपए कर दी है। संवाद के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्हें स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए भी सरकार से सहायता मिली है।
इस दौरान विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील है। आगे भी किसानों के हित में काम किया जाएगा। इस अवसर पर जिला कलक्टर आलोक रंजन ने कहा कि खेती हमारे इतिहास का सबसे पुराना व्यवसाय है। वर्तमान समय में सरकार किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लाई है, जिनका लाभ किसानों को मिल रहा है।
उल्लेखनीय है कि, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभान्वित होने वाले किसानों को ‘मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ के तहत 2 हज़ार रूपए वार्षिक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता दी जाएगी। योजनान्तर्गत समस्त पात्र किसानों को प्रतिवर्ष 2 हज़ार रूपए तीन किस्तों में यथा, प्रथम किस्त एक हज़ार रुपए, द्वितीय किश्त 500 रुपए तथा तृतीय किश्त 500 रुपए डीबीटी प्रणाली के माध्यम से उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की जाएगी। इस योजना पर 400 करोड़ रुपए का वार्षिक वित्तीय प्रावधान है।
इस अवसर पर जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली, पूर्व उप जिला प्रमुख मिट्ठू लाल जाट, भूमि विकास बैंक के चेयरमैन बद्री लाल जाट, पूर्व यूआईटी अध्यक्ष सुरेश झंवर, पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह, सीकेएसबी के चेयरमैन लक्ष्मण सिंह खोर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक राजेंद्र सिंघल सहित जन प्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी एवं जिले भर के लाभान्वित किसान उपस्थिति रहे।