- Illegal dodachura worth about one and a half crore rupees seized,
- बस्सी थाना पुलिस की अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
- पीकअप से 987 किलोग्राम डोडाचूरा जब्त, एस्कॉर्ट करता बाईक चालक गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़। जिले की बस्सी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए शनिवार को बस्सी थाना क्षेत्र के मायरा घाटा में नाकाबंदी के दौरान एक पीकअप में 49 कट्टों मे भरा 987 किलो 600 ग्राम अफिम डोडाचुरा जब्त किया हैं। पीकअप की एस्कोर्टिंग करते एक बाईक चालक को गिरफ्तार कर बाईक भी जब्त की हैं।
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि बस्सी थानाधिकारी जयेश पाटीदार द्वारा मय जाब्ता शनिवार को बस्सी कस्बे के मायरा घाटा में नाकाबंदी के दौरान एक स्पलेण्डर मोटरसाईकिल आती हुई दिखाई दी, जिसे ईशारा कर रूकवाया गया। बाइक चालक से इतनी रात को निकलने का कारण पुछा तो घबरा गया उसने बताया की गांगा जी का खेडा निवासी हेमजी जाट ने उनकी पीकअप को एस्कोर्ट कर लाने के लिए भेजा है, जिसको वह एस्कोर्ट कर लेकर आ रहा था जो उसके पीछे पीछे आ रही है।
इसी दौरान मायरा घाटा की तरफ से एक पिकअप आती नजर आई, जिसका चालक घुमाव पर घुमते ही पुलिस जाप्ता को नाकाबन्दी करता हुआ एवं बाइक चालक को रूकवाया हुआ देखकर नाकाबन्दी स्थल से कुछ दुरी पहले पिकअप को मोड़ पर ही छोड़ जंगल में भाग गया ।
डोडाचूरा से भरी पीकअप को डिटेन कर थाने पर लाकर पिकअप से डोडा चुरा उतारकर तौल किया तो उसमे 49 कट्टों में 987 किलो 600 ग्राम अफिम डोडाचुरा पाया गया ।
कार्यवाही में एस्कोर्ट कर रहे बाईक सवार आरोपी धाकड मौहल्ला सेंती थाना सदर चितौडगढ निवासी राहुल पुत्र नानालाल धाकड को गिरफ्तार कर अवैध डोडाचूरा, पीकअप व मोटर साईकिल को जब्त किया गया है। मामले में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में बस्सी थाने के कानि. नारायण लाल व अनिल कुमार की विशेष भुमिका रही।
यह खबरें भी पढ़ें….
*गैस टंकी में भभकी आग, कमलेश ने बचाई परिवार की जान – Chittorgarh News*
*डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में हुई रेगिंग से छात्र की बिगड़ी तबियत – Chittorgarh News*
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में हुई रेगिंग से छात्र की बिगड़ी तबियत
*फिर से चोरी की फिराक में आया पुलिस ने धर दबोचा, चोरी का एक्टिवा बरामद – Chittorgarh News*
फिर से चोरी की फिराक में आया पुलिस ने धर दबोचा, चोरी का एक्टिवा बरामद
*बाइक सवार युवक पर जानलेवा हमला करने के 5 आरोपी गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
*स्कूटी सवार महिला के गले से सोने की चेन लूटने का फरार आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*
स्कूटी सवार महिला के गले से सोने की चेन लूटने का फरार आरोपी गिरफ्तार
*फर्जी पुलिस अफसर बनकर कार्यवाही के नाम साइबर ठगी करने वाला गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
फर्जी पुलिस अफसर बनकर कार्यवाही के नाम साइबर ठगी करने वाला गिरफ़्तार