निम्बाहेड़ा। उदयपुर रोड़ पर स्थित ईदगाह के तामीरी काम का सोमवार को सहकारिता मंत्री व क्षेत्रीय विधायक उदयलाल आंजना ने पालिकाध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा के साथ पहुँचकर जायजा लिया। सहकारिता मंत्री आंजना व अध्यक्ष शारदा के ईदगाह परिसर में पहुँचने पर औकाफ सदर व वरिष्ठ पार्षद सलीम चाचा, ईदगाह इंतेज़ामिया कमेटी के सरपरस्त व पालिका उपाध्यक्ष परवेज़ अहमद ने दोनों खूसूसी मेहमानों को गुलाब की माला पहनाकर उनका इस्तक़बाल किया। औकाफ कमेटी सदर सलीम चाचा,पालिका उपाध्यक्ष परवेज़ अहमद,सेकेट्री ख़ालिक खान,ईदगाह इंतेज़ामिया कमेटी के सदर हाजी मोहम्मद ईशहार खान,सेकेट्री उबेद खान ठेकेदार, कमेटी के सरपरस्त फैसल खान,इशरत उस्ताद,डॉ. आसिफ रहमान,ज़फर उस्ताद,शमीउद्दीन खान,ज़फर खान ने मंत्री आंजना को ईदगाह में चल रहे कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने चल रहे काम पर संतुष्टि ज़ाहिर करते हुए औकाफ कमेटी व नवनियुक्त इंतेज़ामिया कमेटी को मुबारकबाद पेश की एवं अपने अमूल्य सुझावों के साथ साथ आगे भी इसी तरह गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि ईदगाह में नई फर्श लगवाने का व दीवारों पर प्लास्टर का कार्य चल रहा है और ईद कि नमाज़ के वक्त जगह कि कमी को देखते हुए बाकी बची हुई जगह पर भी डीपीसी करवाई गई है। इस मौके पर औकाफ कमेटी के नायाब सदर हाजी आदिल खा मेव, केशियर सैयद रोशन अली, युकां विधानसभा अध्यक्ष व जिला क्रीड़ा परिषद उपाध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, पार्षद जावेद खान,पार्षद शमशु कमर,पार्षद प्रतिनिधि तनवीर मेव,इंतजामियां कमेटी के हाजी अकील भाई, अब्दुल करीम सहित मुस्लिम समाज के गणमान्यजन उपस्थित थे।
