Meeting held regarding preparation of D.El.Ed exam
जिला कलक्टर ने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रखने के निर्देश दिए
चित्तौड़गढ़। आगामी 30 जून को आयोजित होने वाली डीएलएड परीक्षा की तैयारी को लेकर जिला कलेक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने परीक्षा केंद्र तक पेपर लाने – ले जाने के दौरान सुरक्षा बंदोबस्त, परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी, फ्लाइंग टीम, सुरक्षा गार्ड आदि व्यवस्थाओं की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षा के दौरान सुरक्षा के सभी बंदोबस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए मुस्तैदी के साथ कार्य करने को कहा।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भूमि अवाप्ति सुरेंद्र पुरोहित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कल्पना शर्मा, प्रो दीपक पंचोली, प्रो एच एम व्यास, प्रो भरत वैष्णव सहित अधिकारी उपस्थित रहे।