- One accused arrested with one and a half kilogram of illegal opium
चित्तौड़गढ़। सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने गत रात्रि को गश्त के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 1 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड एवं कार्यवाही हेतु थानाधिकारी संजीव स्वामी पुलिस निरीक्षक व पुलिस जाप्ता हैडकानि. राधेश्याम, कानि. कन्हैयालाल, ओमप्रकाश व राधेश्याम के साथ रात्रि गश्त करते हुए ईनाणी रेजिडेन्सी के सामने भीलवाड़ा रोड़ पर पहुँचा। जहां एक व्यक्ति अपने दाहिने हाथ में एक थैला लटकाये हुये खड़ा नजर आया जो पुलिस जाब्ते को देखकर तेज कदमो से चलने की कोशिश करने लगा। जिसको डिटेन कर उसके कब्जेशुदा थैले को चैक किया तो उसमे पॉलिथिन की थैली में एक किलो 500 ग्राम अवैध अफीम मिली।
उक्त अवैध अफीम को जब्त कर आरोपी झालावाड़ जिले के टगर मोहल्ला भवानीमण्डी निवासी हुकमसिंह पुत्र मोहनसिंह चौहान राजपुत को गिरफ्तार कर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपी हुकमसिंह से अवैध अफीम के सम्बन्ध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है।