चित्तौड़गढ़। चित्तौडगढ के सदर थाना क्षेत्र के आराधना होटल में हुई अभय कंडारा की संदिग्ध मौत को लेकर वाल्मीकि समाज के साथ समस्त एससी/ एसटी संगठनों के विरोध प्रदर्शन एवं मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन के पश्चात् भी कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं होने के चलते बुधवार को वाल्मीकि समाजजनों ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व सांसद सी.पी. जोशी को ज्ञापन सौंप कर निष्पक्ष जाँच कर प्रभावी कार्यवाही की मांग की।
जानकारी देते हुए शिव कोदली ने बताया कि अभय कंडारा की सामूहिक रूप से हत्या की गई जिसमें दोषियों के विरूद्ध फास्ट ट्रेक में मुकदमा चलाने, झूठा मुकदमा वापस लेने, सीसीटीवी फुटेज नष्ट करने के विरूद्ध कार्यवाही आदि की मांग की गई थी। जिसमें समस्त संगठनों व समाजजनों ने मानव श्रृंखला व नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था किन्तु काफी दिन व्यतीत हो जाने के बावजूद पीड़ित परिवार को कोई न्याय नहीं मिला। इससे रोषित वाल्मीकि समाजजनों ने एक बार फिर एकत्रित होकर बुधवार 12 जून को सांसद सीपी जोशी के जनसुनवाई केन्द्र पर पहुँच कर ज्ञापन सौंपा और इस सम्पूर्ण प्रकरण की निष्पक्ष जांच व शीघ्र कार्यवाही की मांग की।
इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ के अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के जिलाध्यक्ष राजेश लोठ, घनश्याम लोठ, गिरीराज राठौड़, संजय कोदली, शिव कोदली, गोपेश कोदली, सुभाष घारू, अनिल बारेसा, तरूण लोठ, आशीष लोठ, वासु लोठ सहित कई समाजजन उपस्थित रहे।