चित्तौड़गढ़। जिले के भादसोड़ा थाना क्षेत्र में उदयपुर-चित्तौड़गढ़ सिक्सलेन पर चलते कंटेनर में आग लग गई। आग से लाखों रुपए का नुकसान का अनुमान है। वहीं कंटेनर में नॉनवेज भरा होने की बात सामने आई है, जो उन्नाव से मुम्बई की ओर जा रहा था। जिला मुख्यालय के अलावा श्री सांवलियाजी मंदिर की दमकल मंगवा कर आग पर काबू पाया गया है। कंटेनर उदयपुर से चित्तौड़गढ़ की ओर आ रहा था। नरधारी गांव के पास केबिन में अज्ञात कारणों से आग लग गई। धूंआ उठता देख कर चालक ने कंटेनर को साइड में रोका और केबिन में जांच करने लगा। इसी दौरान आग तेजी से फैल गई। इस पर चालक केबिन से सुरक्षित नीचे उतर गया। बाद में आग कंटेनर के पीछे के हिस्से में फैल गई। मामले की जानकारी मिलने पर भादसोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिला मुख्यालय व श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल की दमकल ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। आग लगने की घटना से एक तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई
