Two absconding accused arrested in petrol pump robbery case
एक नाबालिग डिटेन
चित्तौड़गढ़, 15 मई। पेट्रोल पम्प पर सेल्समैन की आंखों में मिर्ची डाल रुपये व मोटर साईकिल लूटने की घटना में फरार हुए दो आरोपियों को शंभूपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। एक नाबालिग को डिटेन कर बाल सम्प्रेषण गृह भिजवाया गया।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 26 अप्रैल को घटियावली स्थित पेट्रोल पंप पर शाम को चार अज्ञात व्यक्ति पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल भरवाकर मोटरसाईकिल खडी कर बाथरूम की तरफ गये तथा वापस आकर पेट्रोल पंप कर्मी दोनों सेल्समैन की आंखोें में मिर्च डालकर 2600 रूपये की नगदी लुट ली व सेल्समैन लोकेश डांगी की मोटरसाईकिल को लेकर चले जाने के मामले में प्रकरण दर्ज कर अपराधियों की तलाश शुरू की गई।
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए घटना के खुलासे हेतु एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह, व डीएसपी भदेसर अनिल शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी शंभूपुरा ठाकरा राम द्वारा जांच अधिकारी एएसआई रईस मोहम्मद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों कोतवाली निम्बाहेडा के मादीयाखेडी निवासी 21 वर्षीय कन्हैयालाल उर्फ राकेश पुत्र उंकार लाल नायक व सरवानिया मसानी थाना जावद जिला नीमच हाल उखलिया थाना सदर चित्तौड़गढ़ निवासी 20 वर्षीय विशाल पुत्र ओमप्रकाश बारेठ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया। मामले में एक नाबालिग को डिटेन कर बाल सम्प्रेषण गृह में भिजवाया गया हैं। गिरफ्तार आरोपियों से मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ की गयी तो आरोपियों द्वारा उक्त घटना के अलावा नायरा पेट्रोल पम्प निम्बाहेडा पर मैनेजर की आंखों में मिर्ची डालकर तथा पिस्टल दिखाकर 2 लाख 35 हजार रूपये की लुट की घटना कारित की हैं एवं गादोला से निम्बाहेडा रोड पर समुह लोन एजेन्ट की आंखों में मिर्ची डालकर 20 हजार रूपये की लुट की घटना कारित की हैं।