कार से 52 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

52 kg of illegal opium poppy stolen from car, one accused arrested  

चित्तौड़गढ़। जिले की निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक अल्टो कार में परिवहन किया जा रहा 52 किलोग्राम डोडाचूरा जब्त कर जोधपुर जिले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे ‘ऑपरेशन नार्कोस’ के तहत थानाधिकारी सदर निम्बाहेडा संजय शर्मा द्वारा थाने के उपनिरीक्षक उदयलाल के नेतृत्व में कांस्टेबल धर्मचन्द, सुरेन्द्र पाल, बहादुर सिंह व सुरेश द्वारा सोमवार को नाकाबन्दी के दौरान हाईवे रोड़ सरहद अहीरपुरा के यहा एक अल्टो कार को रुकवाकर चेक किया तो अल्टो कार के अन्दर तीन प्लास्टिक कट्टों के अन्दर कूल 52 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा भरा हुआ मिला। जिसको जब्त कर कार चालक जोधपुर जिले के खोखर हाउस, सुल्तान नगर बी.जे.एस कोलोनी थाना महामन्दिर निवासी 45 वर्षीय सोहन लाल पुत्र पोकरराम विश्नोई को गिरफ्तार कर थाने पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण पंजिबद्ध किया गया है। आरोपी सोहन लाल विश्नोई से अवैध अफीम डोडा चुरा की खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में पुछताछ जारी है।

Leave a Comment