Two arrested with more than two kilograms of opium.
चित्तौड़गढ़। जिले के मंगलवाड़ थाना पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र में दो आरोपियों के कब्जे से 2 किलो 373 ग्राम अवैध अफीम जब्त व दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। दोनो अपने बेग में अफीम छिपाकर ले जा रहे थे।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध चलाये गए अभियान के तहत एसएचओ मंगलवाड़ रामसिंह मय पुलिस जाब्ता हैड कांस्टेबल. बाबूलाल, कांस्टेबल करनलसिंह, शंकरकृष्ण, गजेन्द्रसिंह व दिलीपसिंह मुखबिर की सूचना पर मोरवन टोल व मोरवन चौराया के मध्य सरहद गाडरियावास निम्बाहेडा मंगलवाड स्टेट हाईवे रोड पर पहुंचे। जहां दो व्यक्ति पुलिस जाब्ता व बोलेरो गाड़ी को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें पकड़कर संदिग्ध होने पर तलाशी ली गई तो उनमें से एक गोटारसी थाना हथुनियां जिला प्रतापगढ़ निवासी 32 वर्षीय नारूलाल पुत्र बालमुकन्द रावत मीणा के कब्जेशुदा पीठ पर लटकाये बैग से 1.236 किलोग्राम अवैध अफीम तथा साथी आरोपी उमरखोरी थाना रठांजना जिला प्रतापगढ़ निवासी 34 वर्षीय शंकरलाल पुत्र कालूलाल रावत मीणा के कब्जेशुदा पीठ पर लटकाये बैग से 1.137 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त की जाकर हर दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया।