चित्तौड़गढ़। ज़िला कलक्टर आलोक रंजन बुधवार को भदेसर एवं बड़ी सादड़ी क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने बड़ीसादड़ी उपखंड कायार्लय, मनरेगा योजना के अंतगर्त संचालित विकास कायोर्ं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, श्री अन्नपूर्णा रसोई, राजकीय विद्यालय आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने भानुजा में
रानी लक्ष्मीबाई राजीविका महिला सार्वजनिक विकास कार्य का अवलोकन कर राजिविका द्वारा किए जा रहे कार्यों की महिलाओं से जानकारी ली। उन्होंने उत्पादों को बेचने के लिए बाजार उपलब्ध करवाने की बात कही। जिला कलक्टर ने भदेसर
पंचायत समिति के राउप्रावि अचलपुरा का औचक निरीक्षण कर विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं में जाकर अध्यनरत विद्याथिर्यों से
चचार् करते हुए विद्यालय परिसर में साफ सफाई के निर्देश दिए।
तलाई निर्माण, अन्नपूर्णा रसोई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण जिला कलक्टर ने भदेसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत धीरजी का खेड़ा में मनरेगा योजना के अंतगर्त चल रहे तलाई निमार्ण कायर् का निरीक्षण किया। उन्होंने मेट से श्रमिकों के मस्टरोल व प्रपत्र 6 के बारें में, श्रमिकों से भुगतान एवं सुरक्षा उपकरणों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिशासी अभियंता को निदर्ेश दिए कि श्रमिकों के श्रम
काडर् बनवाएं एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताएं। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बड़ी सादड़ी चिकित्सालय परिसर में संचालित श्री अन्नपूणार् रसोई का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता देखी। उन्होंने अधिशासी अभियंता को अन्नपूणार् रसोई के आसपास साफ सफाई रखने के निदर्ेश दिए। इस दौरान एसडीएम बिंदु बाला राजावत, तहसीलदार एवं विकास अधिकारी मौजूद रहे। जिला कलक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बड़ीसादड़ी का निरीक्षण कर दवा वितरण केंद्र, टीकाकरण कक्ष, जननी सुरक्षा कक्ष, एमसीडी, ईसीजी कक्ष, लैबोरेट्री आदि का निरीक्षण किया और स्टाफ, दवाइयों की उपलब्धता, उपकरणों, मशीनों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर मरीजों से उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बातचीत की। उन्होंने चिकित्सालय में पर्याप्त दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने, विभिन्न कक्षों को सुव्यवस्थित करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र के विस्तार के लिए अतिक्रमण हटाने, चिकित्सकों की कमी दूर करने, पयार्प्त मशीनें एवं उपकरण उपलब्ध कराने सहित आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएगी।
