56 किलो अवैध डोडाचूरा के साथ एक गिरफ्तार, कार जब्त

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने बॉर्डर स्थित जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक आई 10 कार में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 56 किलो 300 ग्राम अफीम डोडाचूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर कार को जब्त किया हैं।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कार्यवाही हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद के निर्देशन व रामसुमेर थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहैडा के सुपर विजन में गुरुवार को थाना कोतवाली निम्बाहैडा गोकुल लाल डांगी उ.नि. मय जाप्ता हैड कानि हरविन्द्र सिंह, कानि रतनसिंह, रामकेश, अमित, विजय व सरियाराम द्वारा नीमच- चितौड़गढ़ हाईवे रोड जलिया चेक पोस्ट पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंन्दी के दौरान एक हुंडई आई10 कार को रुकवा कर तलाशी ली तो कार में 02 प्लास्टिक के कट्टों में 56 किलो 300 ग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा भरा मिला। उक्त अवैध डोडाचूरा व कार को जब्त कर आरोपी मध्यप्रदेश के नीमच जिले के भाटखेड़ी नाका, मनासा थाना मनासा निवासी 23 वर्षीय राहुल धनगर पुत्र सुरजमल धनगर को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

*मंडी के मुनीम से हुई लूट में 8 लाख से अधिक रुपये व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद – Chittorgarh News*

मंडी के मुनीम से हुई लूट में 8 लाख से अधिक रुपये व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद

*पुलिस अधीक्षक ने किया डूंगला थाने का आकस्मिक निरीक्षण – Chittorgarh News*

पुलिस अधीक्षक ने किया डूंगला थाने का आकस्मिकनिरीक्षण

*146 टीमों में 677 पुलिसकर्मी, विशेष अभियान में 477 अपराधियों को पकड़ा – Chittorgarh News*

146 टीमों में 677 पुलिसकर्मी, विशेष अभियान में 477 अपराधियों को पकड़ा

*जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने डूंगला में की जनसुनवाई – Chittorgarh News*

जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने डूंगला में की जनसुनवाई

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment