‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ” कार्यक्रम की शुरुआत

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
2 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक प्रत्येक ग्राम पंचायत में कैम्पों का आयोजन कर होगा वितरण

चित्तौड़गढ़।  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजनान्तर्गत रबी 2023-24 में बीमित कृषकों को ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ” कार्यक्रम के अंतर्गत फसल बीमा पॉलिसियों का वितरण दिनांक 02 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक प्रत्येक ग्राम पंचायत में कैम्पों का आयोजन कर वितरण किया जायेगा।

संयुक्त निदेशक कृषि, चित्तौडगढ दिनेश जागा ने बताया की ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ” कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम शुभारम्भ जन प्रतिनिधियों के माध्यम से 02 फरवरी को ग्राम पंचायत धनेत कला तहसील चित्तौड़गढ़ मे किया जावेगा। इस पॉलिसी वितरण कार्यक्रम के अनुसार जिले की समस्त तहसीलों में प्रत्येक दिन दो ग्राम पंचायत में यह पॉलिसी वितरण कार्यक्रम दोपहर पूर्व एवं दोपहर बाद, ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित किया जावेगा। यह पॉलिसी वितरण कार्यक्रम ग्राम पंचायत के भवन में कृषि पर्यवेक्षक, व्यवस्थापक/बैंक के प्रतिनिधियों एवं बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों के माध्यम से वितरित की जावेगी।

इस वर्ष जिले में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के माध्यम से फसल बीमा किया गया है। कंपनी के अनुसार रबी 2023-24 में 112613 किसानों का फसल बीमा किया जिनकी 203448 पॉलिसियों का वितरण इस कार्यालय में किया जावेगा। सभी बीमित किसानों से अपील की जाती है कि वे इस कार्यक्रम में अपनी पॉलिसी प्राप्त करें ताकि उन्हे ये पता रहे की किस फसल का बीमा किया गया, कितना प्रीमियम राशि कट्टा एवं कितने क्षेत्रफल में बीमा हुआ है।

Leave a Comment