पीजी कॉलेज में आई स्टार्ट कार्यशाला आयोजित

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ में 15 से 29 वर्ष के युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट हेतु स्थापित इनक्यूबेशन सेल द्वारा बुधवार को बीएससी द्वितीय वर्ष विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए आई स्टार्ट कार्यशाला का आयोजन किया गया। इनक्यूबेशन सेल प्रभारी डॉ. नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के
डीओआईटी विभाग द्वारा जिला स्तर पर इनक्यूबेशन सेल महाविद्यालय में स्थापित किया जा रहा है। प्राचार्य भारती मेहता
ने बताया कि महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. नरेंद्र गुप्ता एवं डॉ. अरुण चौधरी को इसका समन्वयक बनाया गया है।
डीओआईटी द्वारा युवाओं को सहयोग देने के लिए विजय कुमार जैन डोमेन एक्सपर्ट को इस इनक्यूबेशन सेल में लगाया गया है। कार्यशाला के उद्घाटन में डॉ. गुप्ता ने इनक्यूबेशन सेल के महत्व पर अपनी बात रखते हुए विधार्थियो को अपने आइडिया बनाने एवं उन्हें केंद्र पर लाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला विद्यालय इनक्यूबेशन सेंटर प्रभारी उदय सिंह, डॉ. अरुण चैधरी, संजू बालोत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment