ईको कार में तस्करी किया जा रहा 241 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • जावदा थाना पुलिस की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही

चित्तौड़गढ़। जिले की जावदा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए शनिवार को नाकाबंदी के दौरान एक ईको कार में तस्करी किया जा रहा 241 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा जब्त किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेश पर वांछित अपराधियों की तलाशी व अवैध गतिविधियों की धरपकड के लिए जिले मे विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत एएसपी रावतभाटा सुभाष चन्द्र मिश्रा के पर्यवेक्षण व डीएसपी रावतभाटा प्रभुलाल कुमावत के निर्देशन में शनिवार को थानाधिकारी जावदा घेवरचंद व पुलिस जाब्ता द्वारा मुवादा गांव से आगे पुलिया पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान पतलोई झीकरा की तरफ से एक सफेद रंग की ईको कार आई जिसका चालक पुलिस को वर्दी में देखकर नाकाबंदी स्थल से करीब 100-150 मीटर पहले उक्त कार को रोककर कार को छोडकर जंगल की तरफ भाग गया। जिसका पुलिस ने पीछा किया मगर रात का समय होने से अन्धेरे का फायदा उठा जगल की तरफ भाग गया।

को कार मे अवैधानिक वस्तु या अवैध अफीम डोडाचुरा होने की पूर्ण संभावना होने से कार की तलाशी ली गई तो कुल 16 काले रंग के प्लास्टीक के कट्टो में 241 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा भरा हुआ मिला। उक्त ईको कार व डोडाचूरा को जब्त कर थाना जावदा पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

Leave a Comment